मोहाली में मंदिरों और घरों में की गई दीपमाला, देर रात तक मंदिरों में आयोजित हुए भजन गायन कार्यक्रम, संगतों का भारी भीड उमडी

By Firmediac news Jan 22, 2024
Spread the love

 

मोहाली 22 जनवरी ( गीता ) । श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 79 मोहाली की तरफ से सोमवार को प्रातः से ही राम भक्तों का मंदिर में दर्शन करने शुरू हो गए । श्री रामलला का महा अभिषेक अजय गुप्ता तथा संदीप सूद के परिवार की तरफ से किया गया । महिला संकीर्तन मंडली द्वारा राम उत्सव के भजन गए गए, मेरी कुटिया के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे, मेरे मंदिर में राम आए हैं, मेरे मंदिर में राम आए है सीता और लक्ष्मण हनुमान जी को साथ लाए हैं मेरे मंदिर में राम आए हैं ।
इसके अलावा मोहाली के मंदिर परिसरों में रात को दीपमाला की गई और भजन गायकों की ओर से खूब समां बंाधा गया जिसमें भजन गायक माया राम एैंड पार्टी की ओर से श्री दुगार्म मंदिर सैक्टर-68 में अपनी भजन गायिकी से श्रद्वालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । इसी तरह मोहाली के अन्य मंदिरों में भी दीप माला और भजन गायन का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा । इन भजनों पर भाव विभोर होकर के भक्तजन नाच उठे मंदिर कमेटी के यह सदस्य शामिल हुए अध्यक्ष प्रेम सागर गुप्ता, सुनील सूद, अजय गुप्ता, पंकज गुप्ता, संतोष शर्मा, रमेश शर्मा, भगवान दत्त, जी एस वशिष्ठ, संजय धींगरा, शिव स्वरूप जोशी, भूषण गोयल, तरसेम गुप्ता, सुरेंद्र पांडे, श्यामलाल बंसल, रमेश बंसल, अशोक अरोड़ा, कमला कटोच, हेमलता गुप्ता, नीरू सूद, पूनम सूद, पूनम खेड़ा, अंजू शर्मा, कोमल सूद, प्रियंका रतन, प्रिया पांडे, सुषमा चौधरी, श्याम कुमार, अंजू गुप्ता, अनीता शर्मा, अंगूरी देवी, नीलम शर्मा, जीवन ज्योति, मीनाक्षी व अन्य श्रद्वालुओं ने श्री राम के जयघोष लगाए । अध्यक्ष प्रेमसागर गुप्ता ने कहा कि यह दिन 500 साल बाद देखने को मिला है, जिसमें राम भक्तों ने अपने सीने पर गोलियां खाई अपने ही देश में अपने लोगों ने अपने ही परिवार की सदस्यों को गोली मार दी, हम धन्यवाद करते हैं देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। भगवान श्री राम जी मातृ पितृ भक्त का प्रतीक रहे हैं और राम जी सभी जातियों एवं संप्रदाय को एकजुट करने का काम किया । आदिवासी जनजाति समुद्री एवं पहाड़ी लोगों को सत्य प्रेम एवं मर्यादा में रहने के लिए मार्ग दिखाया । हम सभी प्रेरणा लेने की सनातन धर्म मंदिर को ऊपर उठाएं, देश में घी के दीप जलाए । कार्यक्रम में अजय गुप्ता और संदीप सूद ने कहा कि वर्षों पहले देशवासियों का यह सपना था कि अयोध्या में श्री राम मंदिर बने अब वह पल आ गया है और वह अपनी आंखों से इस भव्य मंदिर में श्री राम लाल का दर्शन कर रहे हैं । राम जी ने हमें सिखाया भाई भाई कैसा रहना चाहिए पिता का पुत्र को आदेश मानना चाहिए भाई को राज्य मिल रहा हो तो दूसरा भाई उनकी खड़ाऊ लेकर जब तक राम जी अयोध्या नहीं पहुंचे, उनकी खड़ाऊ से आज्ञा लेकर राज करते रहे । उन्होंने कहा कि अगर आप एक पल भी देरी से आए मैं अपने आपकी जीवन लीला समाप्त कर दूंगा, ऐसे भाई आज कहां मिलते हैं यह सब रामायण और और श्री राम जी के आदर्शों से ही मिल पाता है हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए ।

 

 

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *