Spread the love

 

मोहाली 12 जून गीता। सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आर्शीवाद से मोहाली स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन, में एक विशाल निरंकारी बाल समागम का आयोजन किया गया। इस समागम में मोहाली फेज-6, टीडीआई सिटी, सैदपुर, खरड़, कुराली, और बनूर की साधसंगत के बच्चों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँय भजन, कविता, प्रेरणादायक कव्वाली, स्किट एवं विचार रखे गये। इन सब प्रस्तुतियों का भाव यह था कि बच्चों के जीवन का सुंदर विकास हो एवं वे अपने माता-पिता एवं अध्यापकों का सत्कार करें तथा सकारात्मक भाव रखें।
इस अवसर पर चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री ओ. पी. निरंकारी जी ने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो बच्चे बचपन में ही सकारात्मक जीवन जीते हैं तथा अपनी पड़ाई -लिखाई के विषयों की ओर विशेष ध्यान देतें हैं, खेल कूद के लिए भी आवश्यक समय निकालते हैं तथा क्रियात्मक कार्य करते हैं वे भविष्य में समाज के लिए उपयोगी सिद्ध होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यदि पड़ाई के विषयों में रुचि रखी जाये तो कोई भी विषय कठिन नहीं होता । इसके साथ साथ जो बच्चे आध्यात्मिकता से भी जुड़ जाते हैं तो वे संस्कार युक्त, सुंदर समाज बनाने में बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं। इस प्रकार के समागमों में भाग लेने से बच्चे अनुशासन, मर्यादा व एक दूसरे की सहायता करने की भावनाओं को भी सीखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि माता पिता व अपने बुर्जर्गों की सेवा करने को अपने जीवन का ध्येय बनाएं। जो बच्चे अपने माता पिता की सेवा करते हैं या बड़ों का आदर सम्मान करते हैं, वे जीवन में सदैव आगे बढ़ते हैं। इस अवसर पर मोहाली ब्रांच की संयोजक डॉ जे. के. चीमा जी ने जोनल इंचार्ज ओ. पी. निरंकारी जी व सभी बच्चों व उनके अभिभावकों का अभिवादन किया व कहा कि सत्गुरू के वचनों को केवल सुनना नहीं है अपितु इन वचनों को जीवन में अपनाना है। सतगुरू माता जी भी यही संदेश दे रहे है कि सहज सुखी जीवन जीने के लिए हम सकारात्मक जीवन जियें।।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *