यदि कोई बीजेपी में गलत है तो करो शिकायत, कानून से उपर कोई नहींः उमाकांत तिवारी क्हा,भाजपा का टिकट उसी को जिसमें चुनाव जीतने का दम, बेशक बाहरी

By Firmediac news Mar 31, 2024
Spread the love

 

 

मोहाली 31 मार्च ( गीता ) । यदि कोई भी नेता व पार्टी वर्कर बीेजेपी में गलत है तो उसकी शिकायत करो, क्योंकि कानून से उपर कोई नहीं है । उपरोक्त विचार मोहाली जिले के उपाध्यक्ष एवम सीनियर भाजपा नेता उमाकांत तिवारी ने मीडिया से बातचीत में व्यक्त किए । इस दौरान उनके साथ भाजपा से अभिषेक ठाकुर, एडवोकेट रोहित रोहिला, एडवोकेट कमल कुमार भी उपस्थित थे ।
एक अनौपचारिक मुलाकात के दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता उमाकांत तिवारी ने पंजाब के हालात पर बात करते हुए कहा कि पंजाब में आज कानून नाम की कोई चीज नहीं है, पुलिस अधिकारी और कर्मचारी वीवीआइपीज की डयूटी में लगे हुए हैं और कोई शिकायत किए जाने पर कोई सुनवाई नहीं होती है । उनहोंने पंजाब सरकार और पंजाब के वर्तमान हालात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज पंजाब में कोई फिरौती मांगने की धमकी देता है और गोली मार देने की बात की जाती है, तो वह चेतावनी नहीं होती बल्कि हकीकत में सामने देखने सुनने को मिल रहा है, इसलिए पंजाब सरकार हर फ्रंट पर फेल हो चुकी है । उमाकांत तिवारी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा में आने वालों लोगों की लिस्ट काफी बडी है और आगामी महीनों में यह संख्या और बढेगी, लेकिन भाजपा कभी भी किसी को टिकट देने की गारंटी नहीं देती है, क्योंकि भाजपा सिर्फ उसे ही टिकट देती है तो चुनाव जितने की दम रखता हो, बेशक वह बाहरी पार्टी से आया हुआ राजनीतिक क्यों न हो । उन्होंने कहा कि आज पंजाब में पंजाब सरकार केन्द्र के आए गेंहू के थैले पर को भी अलग करके अपनी पफोटो लगाने पर लगी है जबकि उस पर अपनी मोहर लगा कर भी काम चला सकती है, लेकिन फजूल खर्चा करके दिखाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि रही बात आगामी लोक सभा चुनाव में आप पार्टी को पंजाब से कुल कितनी सीटें मिलेगी तो आप को कटटृरवादी इलाकों को छोड कर लगभग आप पार्टी को बडा नुकसान होने जा रहा है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के कनवीनर और दिल्ली सीएम पर हुई ईडी कार्रवाही मामले पर कहा कि केजरीवाल और राहुल गांधी को सभी इंस्वेटीगेटिंग एजेसियां गलत दिखाई देती हैं और यदि कोई सही आदमी है तो वह राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल हैं । इस दौरान उन्होनंे सांसद सिमरनजीत सिंह मान पर भी कटाक्ष किया और कहा कि उन्होंने एमपी रहते हुए फंडों का इस्तेमाल नहीं किया जो कि पंजाब के लिए अच्छी बात नहीं हैं और ऐसे लोगों को चुनने से पहले लोगों को जरूर सोचना चाहिए ।

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *