योग मनुष्य की शरीरिक, मानसिक तथा रूहानी उद्येश्यों की वैज्ञानिक ढंगों से पूर्ती करता हैः अशोक पवार

By Firmediac news Jun 21, 2024
Spread the love

 

मोहाली 21 जून गीता। योग मनुष्य की शरीरिक, मानसिक तथा रूहानी उद्येश्यों की वैज्ञानिक ढंगों से पूर्ती करता है। योग विशेष सिद्धांतो पर निर्भर करता है जिन्हों का पालन करना बहुत आवश्यक है।यदि इन सिद्धांतो की पालना नहीं की जाती तो योग करने पर पूर्णत लाभ प्राप्त नहीं होंगे। इसको ध्यान में रखते हुए भारत विकास परिषद मोहाली शाखाओं तथा चंडीगढ योग सभा (रजि) के तत्वावधान में 21 जून 2024 को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माता दुर्गा मंदिर सैक्टर 68 मोहाली में एक विशेष योग कैंप कम सेमिनार का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अशोक पवार अध्यक्ष मोहाली शाखा ने बताया कि इस अवसर पर ष्शरीरिक स्वस्थय और मानसिक शांति के लिए एक अनूठी तकनीक विषय पर आधारित, आचार्य शिव कुमार द्वारा एक विशेष लैक्चर तथा योग अभ्यास सत्र करवाया गया।इस अभ्यास सत्र दौरान उन्होंने योग करते समय अमूमन की जाने वाली गलतियों से अवगत करवाते हुए इन गलतियों से होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत करवाया।आचार्य जी ने लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्नो के संतोषजनक जवाब भी दिए।कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलन उपरांत वंदेमातरम गीत गाकर किया गया। श्री चिमन लाल सचिव महाराणा प्रताप मोहाली शाखा की ओर से मंच संचालन करते हुए सभी का कार्यक्रम में पधारने पर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अशोक गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मनोज अग्रवाल मंदिर प्रधान द्वारा संबोधन करते हुए परिषद द्वारा करवाए जा रहे लोग भलाई के कामों की प्रशंसा की गई। अशोक पवार अध्यक्ष मोहाली शाखा द्वारा सभी महमानों, अशोक गुप्ता ,मंदिर प्रधान मनोज अग्रवाल तथा समस्त मंदिर कमेटी का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम की समाप्ती राष्ट्रीय गान उपरांत सभी मेहमानों को लंच सर्व करके की गई।इस अवसर पर सदस्यों सहित लगभग 70 लोग शामिल हुए।

 

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *