रिजर्वेशन चोर पकडों मोर्चे सहित एससीबीसी महा पंचायत पंजाब के बैनर तले 10 संगठनों ने मिलकर सरकार को दी चेतवानी 28 फरवरी को मरे हुए जानवरों और कूड़े को फेज 7 की लाइटों के पास फेंक कर जताएंगें रोष

By Firmediac news Feb 19, 2024
Spread the love

 

मोहाली 19 फरवरी ( गीता ) । मोहाली के फेस-7/8 की टरैफिक लाइटों के पास रिजर्वेशन चोर पकडों और एससीबीसी महा पंचायत पंजाब के बैनर तले लंबे समय से चल रहे धरने ने अब अपना रूख तेज कर दिया है, इतना ही धरने में शामिल और अपना समर्थन देने वाले नरेगा वर्कर फ्रंट, एंटी एट्रोसिटीज करप्शन फ्रंट, अंबेडकर फोर्स पंजाब, मजदूर किसान दलित फ्रंट, डॉ. अंबेडकर महासभा, सुलभ शोचालय स्वच्छता यूनियन, बाजीगर बंजारा संघर्ष समिति, किसान सब्जी मंडी यूनियन, श्री गुरु रविदास फाउंडेशन और बाबा जीवन सिंह एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के नेताओं सरकार के खिलाफ अपनी मागों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपना रूख साफ कर दिया है ।
आयोजित प्रैसवार्ता में संगठन के नेता जिसमें बलविंदर सिंह कुंभडा, रेशम सिंह काहलों, अजायब सिंह बठोई, सिमरनजीत सिंह शैंकी और ऋषि राज ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी का प्रकाश उत्सव 28 फरवरी बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम काफी समय से पंजाब सरकार से गुहार लगाते-लगाते थक चुके हैं कि फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, लेकिन इस अहंकारी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा है। हम शांतिपूर्ण तरीके से 6 महीने से लगातार धरना दिया जा रहा है और हम सरकार को अपना मांग पत्र देकर थक चुके हैं। हमारी जायज मांगों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है। अब हम 28 फरवरी को सुखमनी साहिब भोग के बाद फेस 7 की लाइटों पर मृत जानवरों की हडिडया लाइटों पर फेंकेंगे। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोहाली हलके के विधायक अपने एससी की सार नहीं ले रहे हैं, मोर्चे के नेताओं ने कहा कि यदि उस दिन उनके संगठन को कुछ होता है तो उसके लिए मोहाली के एसएसपी, डीसी और मोहाली विधायक जिम्मेवार होेंगें।

 

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *