लायंस क्लब मोहाली मोहाली ने गुरु हरि राय साहिब जी की जयंती को समर्पित ’मेगा मेडिकल कैंप’ का आयोजन किया

By Firmediac news Feb 22, 2024
Spread the love

 

मोहाली 22 फरवरी ( गीता ) । लायंस क्लब मोहाली मोहाली (रजि.) द्वारा हर साल की तरह इस साल भी गुरु हरि राय साहिब जी की जयंती को समर्पित गुरुद्वारा अंब साहिब फेज 8 में ’मेगा मेडिकल कैंप’ का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान विभिन्न डॉक्टरों की सेवाएं ली गईं जिसमें मुख्य रूप से मधुमेह जांच शिविर’,आर्थोपेडिक शिविर,न्यूरोलॉजी शिविर,होम्योपैथी चिकित्सा शिविर शामिल थे।
कैंप के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए लायंस क्लब मोहाली के मौजूदा प्रधान लायंस अमनदीप सिंह गुलाटी और जिला जोन चेयरपर्सन लायन हरिंदर पाल सिंह हैरी ने बताया कि उपरोक्त कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों के सहयोग से अस्पताल सेक्टर-71 और जिला होम्योपैथी डिस्पेंसरी फेज-7, आई.वी. अस्पताल की टीम द्वारा 165 मरीजों की मधुमेह जांच एवं सामान्य जांच की गई। जबकि डॉ.जसप्रीत सिंह रंधावा (न्यूरोसर्जन) की टीम परविंदर कौर’ द्वारा लगभग 56 मरीजों की जांच की गई। डॉ. भानु प्रताप सिंह सलूजा (ऑर्थोपेडिक्स एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट) की टीम से डॉ. अनचुक शर्मा’ द्वारा लगभग 78 मरीजों की जांच की गई। होम्योपैथी औषधालय से जिला होम्योपैथिक अधिकारी ’डॉ. रविंदर कौर बावा (उपनिदेशक, होम्योपैथी विभाग, पंजाब), डॉ. गगनदीप कौर’ द्वारा लगभग 95 मरीजों की जांच की गई और जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां मुफ्त दी गईं।
इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष लायन अमरीक सिंह मोहाली, मोहाली डिप्टी मेयर एवं चार्टर सदस्य लायन कुलजीत सिंह बेदी, क्लब कोषाध्यक्ष लायन राजिंदर चैहान, लायन अमरजीत सिंह बजाज, लायन जसविंदर सिंह, लायन आर. पी सिंह विग, लायन कुलदीप सिंह, लायन परवीन गोयल, लायन सतबीर सिंह ने उपस्थित होकर अपना योगदान दिया। जबकि जिला जोन चेयरपर्सन लायन हरिंदर पाल सिंह हैरी ने इस अवसर पर चिकित्सा शिविर की विशेष पद्धति को अपनाने के लिए सभी क्लब सदस्यों को धन्यवाद दिया। अंत में क्लब के अध्यक्ष लायन अमनदीप सिंह गुलाटी ने सभी सदस्यों, डॉक्टरों और वहां मौजूद लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और डॉक्टरों एवम उनकी टीम के सदस्यों को सम्मानित किया।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *