श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास ने श्रद्वालुओं को कपिलोपाख्यान से अवगत करवाया भजनों पर जमक र झूमें श्रद्वालु, लिया अटूट भंडारे का आनंद

By Firmediac news May 13, 2024
Spread the love

 

Firmedia C News Channel Team
मोहाली 13 मई। मोहाली के फेस-5 स्थित श्री हरि मंदिर संकीर्तन सभा रजिस्टर्ड मोहाली में श्री हरि जी की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 12 मई से लेकर 18 मई 2024 तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, श्रीमद भागवत कथा व्यास श्री नगली दरबार के संत स्वामी सुरेश्वरानंद पुरी जी ने दूसरे दिन श्रद्वालुओं को कपिलोपाख्यान से अवगत करवाया। इस दौरान मंदिर में श्रद्वालुओं की भारी भीड उमडी जिसमें हर उम्र के लोगों ने श्रीमदभागवत कथा का आनंद लिया और मन को मोह लेने वाली भजनों पर जमक र झूमे। इसके अलावा मंदिर आए श्रद्वालुओं के लिए रोजाना सातों दिन अटूट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसे तहत कथा के समापन के बाद श्रद्वालुओं ने अटूट भंडारे का आनंद भी लिया। श्रीमद भागवत कथा के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर कमेटी के पदाधिकारी जिसमें अध्यक्ष महेश मनन, सुरिंदर सचदेवा,किशोरी लाल, प्रमोद सोवती, राजकुमार गुप्ता, वजराम धनवान, हंसराज खुराना, राम अवतार शर्मा, चन्दन सिंह, किशन कुमार शर्मा, राकेश सोही, शिव कुमार राणा,संजीव गुुप्ता, सुखराम धीमान,अनूप शर्मा, रवि रावत, विजय शर्मा के अलावा महिला संकीर्तन मंडल की ओर से राजवाना, सुनीता, कान्ता रानी, स्नेह शर्मा पीतांबरी देवी, मुध, रीत शर्मा व उनकी समूची टीम और स्थानीय महिला पार्षद मैडम बलजीत कौर ने हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ कुसुम भाटिया,वाजा शर्मा,मुख्य यजमान व मुख्यातिथि मैडम मीनू तायल,रमा कौशिक और मंदिर के मुख्य पुजारी शंकर शास्ती व अन्य पुजारीगण और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *