संस्कार भारती एवं पंजाबी समाज सभ्याचारक मंच, पंचकूला द्वारा भारतीय नव वर्ष एवं बैसाखी पर्व पर सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम आयोजित भजनों, पंजाबी लोक गीतों एवं लोक नृत्यों से गुंजायमान हुआ पंचकूला का यवनिका ओपेन एयर थियेटर

By Firmediac news Apr 14, 2024
Spread the love
 
पंचकूला 14 अप्रैल 2024ः संस्कार भारती, पंचकूला एवं पंजाबी समाज सभ्याचारक मंच, पंचकुला द्वारा भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2081 एवं बैसाखी पर्व के उत्सव पर सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम आयोजन सेक्टर 5 स्थित यवनिका गार्डन ओपेन एयर थिएटर में किया गया, जिसका शहरवासियों ने खूब आनंद लिया।
इस अवसर पर भवन विद्यालय एवं साई कला केंद्र के बच्चों द्वारा भजनों एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं तथा राजपुरा (पंजाब) की मनप्रीत अकादमी के मशहूर लोक कलाकारों द्वारा गिद्धा नृत्य, भांगड़ा, जिंदुआ, लुड्डी लोक नृत्यों  की मनमोहक पप्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया वहीं दूसरी ओर प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पंजाबी लोकगीत कलाकार डाॅ सुखमिंदर कौर बराड़ “सुक्खी बराड़” ने अपनी सुरीली आवाज़ के जादू से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पंचकुला के डॉ वरुण द्वारा भरतनाट्यम नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को भाव विभोर किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वामी देवी दयाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के महासचिव तथा अग्रवाल सभा, पंचकूला के संयोजक व युवा समाज सेवी अमित जिंदल ने शिरकत की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर, इंड स्विफ्ट फार्मा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर व वरिष्ठ समाजसेवी नवरत्न मुंजाल ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ संस्कार भारती के सभी संरक्षकों के साथ मुख्य संरक्षक ज्ञानचंद गुप्ता, संस्कार भारती, पंचकूला के अध्यक्ष सुरेश गोयल, मंत्री सतीश अवस्थी तथा पंजाबी समाज सभ्याचारक मंच के अध्यक्ष रामपाल मल्होत्रा व महासचिव आरसी तनेजा भी उपस्थित थे। मंच का संचालन कवियत्री सीमा गुप्ता, एडवोकेट राजीव मल्होत्रा तथा अर्पणा गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा गुनी धीमान द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में वैसाखी के अवसर पर कलाकारों ने लोक गायन एवं नृत्य प्रस्तुतियों में पंजाबी लोक गीत, गिद्धा नृत्य, भांगड़ा, पंजाबी बोलियां, जिंदुआ, हरियाणवी लोक गीत, लुड्डी लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। दूसरी ओर भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2081 के उपलक्ष्य पर कलाकारों द्वारा भजन गायन किया गया, जिसे उपस्थित सभी ने खूब सराहा।
संस्कार भारती, पंचकूला के अध्यक्ष सुरेश गोयल तथा पंजाबी समाज सभ्यचारक मंच के अध्यक्ष आर. पी. मल्होत्रा ने अपने संबोधन में बैसाखी व नव वर्ष पर्व की सभी को बधाई दी और कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने कलाकारों सहित गणमान्य व्यक्तियों का कार्यक्रम में आने व  सफल बनाने पर आभार जताया। कार्यक्रम में संस्कार भारती, पंचकुला कार्यकारिणी से अनिल गुप्ता, तरुण बजाज मीनाक्षी जैन, मीनू अलावदी, दीप्ति बिंदल, अनुपम अग्रवाल, मोनिका ढल्ल, दीपक गोयल, सुरेश सिरसवाल, प्रतिभा गुप्ता माही, संतोष गर्ग तथा जोगिंदर अग्रवाल तथा अन्य सदस्य तथा पंजाबी समाज सभ्यचारक मंच के डॉ पुनीत बेदी, अशोक भंडारी, विजय सचदेवा, वीरेंद्र सूद, ए. सी. मेहता, सुरिंदर अरोड़ा, विनोद कपूर, मनोहर लाल नागपाल तथा संजीव मनचंदा तथा अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे। अंत में आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों तथा सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् गान के साथ किया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *