सत्यमेव जयते,सत्य की हमेंशा जीत होती हैः डा सन्नी सिंह आहलुवालिया कहा, अब ईडी बीजेपी को आरोपी बनाएगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष को करेगी गिरफ्तार

By Firmediac news Apr 2, 2024
Spread the love

 

मोहाली 2 अप्रैल ( गीता ) । सत्यमेव जयते,सत्य की हमेंशा जीत होती है । हम शुरू से ही कह रहे हैं कि कोई मामला नहीं है । 2 साल से यह मामला चल रहा है, 500 के करीब छापेमारी के बाद एक भी रुपए का सबूत नहीं मिला। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि अगर अब तक पैसे का कोई सबूत नहीं मिला, तो इसे हिंसा में रखने का क्या मतलब है। लेकिन जो वास्तविक मनी ट्रेल पाया गया है वह शरत रेड्डी का है जिन्होंने 55 करोड़ रुपये दिए और अपनी गिरफ्तारी के बाद बीजेपी को दिए। हमें उम्मीद है कि अब ईडी बीजेपी को आरोपी बनाएगी और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष को गिरफ्तार करेगी।
उपरोक्त विचार आम आदमी पार्टी चंडीगढ के प्रभारी और पंजाब के सीवरेज बोर्ड के मौजूदा चेयरमैन डा सन्नी सिंह आहलुवालिया ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा छह महीने से जेल में बंद आप सांसद संजय सिंह को जमानत देने के मामले पर खुशी व्यक्त करते हुए दिए । डा सन्नी सिंह आहलुवालिया का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले भी पहले संजय सिंह की जमानत याचकिा पर सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय / ईडी से कई सवाल कर चुकी है और इस बार जब ईडी ने सुनवाई के दौरान संजय सिंह की जमानत याचकिा पर कोई ऐतराज नहीं जताया तो माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है । जो कि समूची आप लीडरशिप और पार्टी वर्कर के लिए बडी खुशी की बात है।

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *