सोहाना स्थित प्राचीन श्री बद्रीनारायण मंदिर में चल रही श्री राम कथा पूर्व कैबिनेट मंतरी बलबीर सिंह सिद्वू ने किया शिरकत

By Firmediac news Jan 21, 2024
Spread the love

 

मोहाली 20 जनवरी ( गीता ) । सोहाना स्थित प्राचीन श्री बद्रीनारायण मंदिर में चल रही श्री राम कथा में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंतरी बलबीर सिंह सिद्वू, कांग्रेसी नेता हरकेश चंद मछली कलां, मदनमोहन वर्मा एडमिन ऑफिशर,निशांत शर्मा व अनिल सरीन अपनी टीम के साथ विशेष तौर पर पहुंचे और स्वामी बालयोगी जी को फूलों की माला डाल कर उनको सम्मानित किया एवम आर्शीवाद भी लिया। इस दौरान आए हुए गणमान्य व्यक्तियों ने श्री ब्रदी नारायण मंदिर वैलफेयर कमेटी सोहाना के समूची टीम एवम पदाधिकारियों की सराहना की ओैर कमेटी पदाधिकारियों ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वामी बालयोगी जी महाराज अयोध्या वालों के हाथों श्री राम दरबार अयोध्या का मॉडल दे कर सम्मानित भी करवाया। इसके अलावा स्वामी बालयोगी जी महाराज ने भी श्री राम कथा के माध्यम से मंदिर परिसर में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्वालुओं के लिए ऐसा समां बांधा की श्रद्वालु जमक र थिरके और कथा की प्रवाह में डूब गए । इस दौरान कथा ब्यास स्वामी बालयोगी जी महाराज और मंदिर कमेटी के पदाधिकारी जिसमें नरेश शर्मा, सुरेश गर्ग, शिव चरण शर्मा, प्रदीप बट्टू, नारायण दास, कुलदीप कुमार महिला मंडल एवं युवा क्लब बद्री नारायण कल्याण समिति सोहाना एवम आचार्य किशोर शास्तरी विद पुजारी टीम ने बताया कि 21 जनवरी को मंदिर से विशाल शोभा यातरा का आयोजन किया जा रहा है और 22 जनवरी को मंदिर में श्री राम दरबार की स्थापना की जाएगी जिसके लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं । उन्होंने बताया कि मंदिर में राम दरबार की स्थापना को लेकर पुजारी और श्रद्वालुओं सहित मंदिर कमेटी में काफी उत्साह है और धार्मिक कार्यक्रम एवम अटूट भंडारे आयोजित किए जाएंगें ।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *