हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक यूनियन की हड़ताल का असर मोहाली में भी साफ दिखा पेटरोल पंपों पर लोग वाहनों की कतारें में लगे रहे तेल डलवाने का इंतजार, कई अपने गतव्य पहंुचे देरी से

By Firmediac news Jan 2, 2024
Spread the love

 

मोहाली 2 जनवरी ( गीता ) । हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक यूनियन की हड़ताल का असर देश के दूसरे राज्यों में ही नहीं बल्कि इसका असर मोहाली में भी पूर्ण तौर पर दिखाई दिया । नए साल का जश्न मना कर हटे लोगों को तेल खत्म होने की खबर साल के दूसरे दिन एक जोर के झटके की तरह लगा जिसके चलते जिसको जहां पेटरोल पंप मिला वह तेल डलवाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों, मारा-मारी पर उतारू हो गया और कई जहों पर तो पुलिस को भी मौका संभालना पडा ।
गौरतलब है कि अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण लोग अपने-अपने वाहनों में जरूरत से ज्यादा ईंधन भरवाने में लगे थे जबकि कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल पूरी से खत्म हो चुका है। फेज-3बी1 एचपी पेट्रोल पंप के मालिक सोहन लाल ने बताया कि उनके पास एक दिन का डीजल व पेट्रोल बचा है। वह भी आज शाम तक खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कल तक भी हड़ताल खत्म होती है तब भी पंप पर सप्लाई पहुंचने में दो दिन लग जाएंगे। पेट्रोल पंपों पर दोपहिया वाहनों में मात्र 500 रुपये और चार पहिया वाहनों में 1000 रुपये तक का ही तेल डाला जा रहा है। वहीं दूसरी ओर से पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने पहुंचे लोगों का कहना था कि नियमित रूप से नौकरी पेशा और कारोबार के कारण उन्हें अपने वाहनों में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल या डीजल चाहिए होता है, लेकिन इस वक्त लगभग हर पंप पर तेल की कमी बड़ी समस्या बनती जा रही है। यहां तक की कई जगह पंप ऑपरेटर इस मौके का फायदा उठा कर साधारण के बजाय पावर और माइलेज वाला तेल जबरन बेचने की कोशिश भी कर रहे हैं। इसके अलावा लंबी लाइनों में लगे कई लोगों को बिना तेल डलवाए ही अपनी लाइन छोड कर अन्य पेटरोल पंप की ओर रूख करना पडा, लेकिन भारी भीड के चलते लोगों को पेटरोल पंपों पर कामी परेशानियों का सामना करना पडा और कई लोगों को पैसे के लेन-देन या नोट फटे आदि होने की मामला भी सामने आया । इसके बाजवदू भी कई पेटरोल पंपों पर देर शाम तक लोगों को पेटरोल भरवाते हुए देखा गया और भीड कम नहीं हुई थी ।

 

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *