7वां भव्य श्री श्याम महोत्व में उमडा श्रद्वालुओं का जन सैलाब बाबा खाटू श्याम के जागरण में नामी भजन गायकों ने श्रद्वालुओं को अपनी भजन से किया भाव-विभोर, लगाया अटूट भंडारा श्रद्वालुओं की श्रद्वा-भाव व भीड को देख मन गदगद हो गयाः मौंटी गर्ग

By Firmediac news Apr 2, 2024
Spread the love

 

मोहाली 2 अप्रैल ( गीता ) । समस्त श्याम प्रेमी रजिस्टर्ड 7553 जगतपुरा मोहाली के बैनर तले 7वां भव्य श्री श्याम महोत्सव भव्य कार्यक्रम का आयोजन फेस-11 स्थित श्री लक्ष्माी नारायण मंदिर एवम धर्मशाला में किया गया, जहां पर श्रद्वालुओं का जन सैलाब उमडा पडा और कार्यक्रम में पहुंचे नामी भजन गायकों ने अपनी भजन के माध्यम से श्रद्वालुओं को भक्ति के भाव -विभोर में डुबो दिया। इस दौरान श्रद्वालुओं के लिए अटूट भंडारे और प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम आयोजक समस्त श्याम प्रेमी रजिस्टर्ड जगतपुरा मोहाली के मौजूदा प्रधान मोंटी गर्ग और उनकी समूची टीम ने कहा कि बाबा के जागरण में हजारों के तादाद में पहुंचे श्रद्वालुओं के श्रद्वा-भाव को देख कर मन गदगद हो गया । उन्होंने कहा कि श्रद्वालुओं की भीड और भक्ति मय में डूबे सभी श्रद्वालुओं को देख ऐसा प्रतीत हुआ जैसे उनका कोई बडा सपना पूरा हो गया है ।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित समस्त श्याम प्रेमी रजिस्टर्ड जगतपुरा मोहाली के मौजूदा प्रधान मोंटी गर्ग, बिजेन्द्र कष्यप,ईश्वर गर्ग,जितेन्द्र अग्रवाल,अनुज कुमार,अरूण गर्ग,प्राहलाद शर्मा,सोनू कुमार,रवि रावत,अंकुर गर्ग, सुरेश गुप्ता, विक्की बंसल, विकास कुमार, अजय गुप्ता और विनोद वर्मा सहित अपनी समूची टीम के साथ बताया कि श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की आपार किरपा सदका सभी श्याम प्रेमी भाईयों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया है । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम से पहले सुबह 10 बजे श्री श्याम भव्य निशान यातरा का आयोजन किया गया, जो कि जगतपुरा से रथ पर सवार हो कर बाबा श्याम की भव्य निशान यातरा बैंड बाजों के प्रारंभ हुई थी । उन्होंने बताया कि निशान यातरा फेस-11 स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में समाप्त हुई । प्रधान मोंटी गर्ग ने अपनी समूची टीम के साथ जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में अखंड ज्योति, मनोहरी श्रंगार,श्याम रसोई, पुष्प वर्षा,भव्य दरबार, छप्पन प्रकार के भोग के अलावा श्रद्वालुओं को कोलकाता से संजय मिततल भजन गायक,भजन गायक दिल्ली से मयूर रस्तोगी और भजन गायिका खुशी-खुशबू चैहान जयपुर वालों की जोडी अपनी भजनों से खूब निहाल किया । उन्होंने बताया कि भव्य पंडाल में 4 हजार से अधिक श्रद्वालुओं के बैठने की उचित व्यवास्था की गई थी कि, लेकिन कार्यक्रम में लगभग 7 हजार के करीब थी । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के मौजूदा अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा और उनकी समूची टीम का अपार सहयोग दिया ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *