सोहाना स्थित प्राचीन श्री बद्रीनारायण मंदिर में चल रही श्री राम कथा के समापन मौके पहुंचे आप विधायक और भाजपा नेता दोनों नेताओं ने मंदिर निमार्ण में बढाया हाथ, कार्यक्रम की सराहना की

By Firmediac news Jan 21, 2024
Spread the love

 

मोहाली 21 जनवरी ( गीता ) । सोहाना स्थित प्राचीन श्री बद्रीनारायण मंदिर में चल रही श्री राम कथा में पंजाब के समापन मौके पर मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह अपने साथियों सहित और भाजपा जिलाअध्यक्ष संजीव वशिष्ट ने भी अपने साथियों के साथ श्री राम कथा में हाजिरी लगाई और स्वामी बालयोगी जी आर्शीवाद भी लिया।
इस दौरान आए हुए गणमान्य व्यक्तियों ने श्री ब्रदी नारायण मंदिर वैलफेयर कमेटी सोहाना के समूची टीम एवम पदाधिकारियों की सराहना की ओैर कमेटी पदाधिकारियों ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वामी बालयोगी जी महाराज अयोध्या वालों के हाथों श्री राम दरबार अयोध्या का मॉडल दे कर सम्मानित भी करवाया। इस मौके पर गणामन्य व्यक्तियों में विधायक कुलवंत सिंह, जिलाअध्यक्ष भाजपा नेता संजीव वशिष्ट, विक्रम कौशिक, अकाली नेता परविंदर सिंह सोहाना, कुलजीत सिंह बेदी, दर्शन लाल वशिष्ट ने हिस्सा लिया। इस मौके मंदिर पदाधिकारियों ने बताया कि विधायक कुलवंत सिंह ने मंदिर के दो कमरों के निमार्ण की घोषणा की है जबकि भाजपा नेता संजीव वशिष्ट ने एक लाख रूप्ए की आर्थिक मदद का ऐलान किया।जबकि दूसरी ओर स्वामी बालयोगी जी महाराज ने भी श्री राम कथा के माध्यम से मंदिर परिसर में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्वालुओं के लिए ऐसा समां बांधा की श्रद्वालु जमक र थिरके और कथा की प्रवाह में डूब गए । कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के पदाधिकारी जिसमें नरेश शर्मा, सुरेश गर्ग, शिव चरण शर्मा, प्रदीप बट्टू, नारायण दास, कुलदीप कुमार महिला मंडल एवं युवा क्लब बद्री नारायण कल्याण समिति सोहाना एवम आचार्य किशोर शास्तरी विद पुजारी टीम ने भी शिरकत किया और स्वामी बालयोगी जी से आर्शीवाद लिया।

 

 

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *