कैथल के वैज्ञानिक को कनाडा में मिली नागरिकता

By Firmediac news May 8, 2024
Spread the love

कुरुक्षेत्र। हरियाणा के जिला कैथल के निवासी वैज्ञानिक डा. सतीश टूटेजा को परिवार सहित कनाडा की स्थाई नागरिकता मिलने पर उनके परिजनों ने खुशी जाहिर की है। सतीश टूटेजा ने वर्ष 2016 में केंद्रीय अनुसंधान इंस्टिट्यूट चण्डीगढ़ से पीएचडी की है। इसके उपरांत 2021 में दक्षिण कोरिया विश्वविद्यालय से पोस्ट पीएचडी की। वर्ष 2019 से लेकर 2021 तक कनाडा की यूनिवर्सिटी में एसीस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य किया। वर्ष 2021 से डा. सतीश टूटेजा कनाडा में अपना बिजनेस संभाल रहे है।

सतीश टूटेजा की शादी कुरुक्षेत्र निवासी एडवोकेट मधुसूदन बवेजा की पुत्री कृतिका के साथ वर्ष 2013 में हुई थी। मधुसूदन बवेजा किसान कांग्रेस के कुरुक्षेत्र जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट एवं पूर्व पार्षद है। बवेजा के बेटे भी कनाडा में सॉलिसिस्टर एवं बैरिस्टर और पुत्रवधु आईटी सेल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। मधुसूदन बवेजा की पत्नी सुषमा बवेजा बतौर उपनिदेशक जिला उद्योग केंद्र कुरुक्षेत्र में पदासीन है।

 

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *