बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट ने बच्चों को बांटी स्टेशनरी

By Firmediac news May 14, 2024
Spread the love

सिरसा।

बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट द्वारा मोहल्ला गौशाला के चार नंबर स्कूल में स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के प्रधान रविंद्र सैनी ने की। ट्रस्ट के सचिव डा. सुरेंद्र हांडा व कार्यकारी सदस्य डा. सुमित सैनी ने संयुक्त रूप से बताया कि सोमवार को गौशाला मोहल्ला के चार नंबर स्कूल में बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई, जिसमें बतौर मुख्यातिथि उषा मलिक, जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में सब्जी मंडी चौकी प्रभारी प्रदीप श्योराण व चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के परिवहन अधिकारी इंजीनियर अशोक रोज ने शिरकत की। इस मौके पर डा. सुरेंद्र हांडा ने बताया कि बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट पिछले काफी समय से समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी है। ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर, पौधारोपण अभियान, स्टेशनरी वितरण, पक्षियों के लिए सकोरे लगाने सहित अनेक कार्य किए जा रहे हंै।
इस मौके पर चौकी प्रभारी प्रदीप श्योराण ने कहा कि बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट की तरह अन्य संस्थाओं को भी समाज भलाई के कार्यों में आगे आना चाहिए। आज के समय में देश की तरक्की के लिए शिक्षा अति महत्वपूर्ण है, जिसमें बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट बहुत अच्छा काम कर रही है। उन्होंने स्टेशनरी वितरण के लिए संस्था के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर ट्रस्ट के प्रधान व कर्मचारी नेता रविंद्र सैनी, स्कूल अध्यापक रजनीश बैनीवाल सहित अन्य स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *