दिल्ली से टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा की फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

By Firmediac news Jun 5, 2024
Spread the love

नई दिल्ली। राजधानी नई दिल्ली से टोरंटो जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना मिलने से अफरातफरी मच गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, रात 10.50 बजे दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के ऑफिस में एक ईमेल आया जिसमें एयर कनाडा की फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक, यह फ्लाइट टोरंटो के लिए रवाना होने वाली थी। एहतियात के तौर पर मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गहन जांच की गई और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कुछ दिनों से इस तरह बहुत से मामले सामने आ रहे हैं।

 

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *