Amazon.in ने की चंडीगढ़ के सेक्‍टर 17 मार्केट में अमेजन फेस्टिव बॉक्‍स की स्‍थापना के साथ फेस्टिव सीजन की शुरुआत बी2बी स्‍टोर के लिए अपनी 7वीं वर्षगांठ मना रहे, अमेजन बिजनेस ने हरियाणा के तहत चंडीगढ़, पंजाब से उपभोक्‍ताओं में सालाना आधार पर दर्ज की है 200% की ग्रोथ

By Firmediac news Sep 16, 2024
Spread the love

चंडीगढ़, 16 सितंबर 2024: फेस्टिव सीजन की जल्‍द होने वाली शुरुआत के साथ, अमेजन इंडिया 14 से 18 सितंबर तक चंडीगढ़ के दिल में एक असाधारण इंटरैक्टिव अनुभव लेकर आ रहा है। ”अमेजन फेस्टिव बॉक्‍स” शानदार कला के माध्यम से चंडीगढ़ की जीवंत भावना और संस्‍कृति का जश्‍न मनाता है, और ग्राहकों को अमेजन की आगामी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के साथ जुड़ने का एक मजेदार तरीका प्रदान करता है। ब्रिज मार्केट, सेक्‍टर 17 में स्‍थापित इस तरह के अनूठे एक्टिवेशन में, ग्राहक अपने किसी प्रियजन को क्‍या गिफ्ट देना चाहेंगे इसकी “एक इच्‍छा” कर सकते हैं और उसे साझा कर सकते हैं। यह पहल चंडीगढ़ की विशिष्‍टता और अमेजन के सबसे बड़े वार्षिक उत्‍सव का एक आदर्श मिश्रण है।

अमेजन बिजनेस- बी2बी स्‍टोर ने भारत में पूरे किए 7 साल
फेस्टिव सीजन की तैयारियां भारत में, Amazon.in के बी2बी स्‍टोर अमेजन बिजनेस की 7वीं वर्षगांठ के साथ मेल खाती हैं। 2017 से, अमेजन बिजनेस कई भारतीय व्‍यवसायों के लिए बदलाव लाने में सबसे आगे रहा है। इसने महानगरों से बाहर, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ सहित कई शहरों में भारी वृद्धि दर्ज की है। इन क्षेत्रों में, अमेजन बिजनेस ने उपभोक्‍ताओं में सालाना आधार पर 200 प्रतिशत की वृद्धि देखी है, और इस क्षेत्र में खरीदारी करने वाले ग्राहक आधार में 40% की वृद्धि हुई है।

मितरंजन भादुड़ी, डायरेक्‍टर, अमेजन बिजनेस ने कहा, “त्‍योहारों का मौसम केवल ग्राहकों के लिए ही नहीं, बल्कि व्‍यवसायों के लिए भी बहुत महत्‍वपूर्ण होता है, क्‍योंकि वे अपने कर्मचारियों और भागीदारों के साथ मिलकर इस मौसम का जश्‍न मनाने के लिए तैयार रहते हैं। फ‍िर चाहे उपहार देकर त्‍योहारी उत्‍साह को एक-दूसरे के साथ साझा करना हो या अपने ऑफ‍िस को सजाना हो, हमने देखा है कि यह मौसम व्‍यवसायों के लिए भी उतना ही महत्‍वपूर्ण होता है। अमेजन बिजनेस में, हम इस अनोखे अवसर को पहचानते हैं। जैसा कि हम भारत में अपनी 7वीं वर्षगांठ का जश्‍न मना रहे हैं, हम भारत के प्रत्‍येक कोने में सभी आकार के व्‍यवसायों को सशक्‍त बनाने के लिए पहले से कहीं ज्‍यादा प्रतिबद्ध हैं। हम अपने विक्रेताओं को अद्वितीय समर्थन और अपने व्‍यावसायिक ग्राहकों को अभिनव समाधान प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। हमारा लक्ष्‍य बेजोड़ चयन, मूल्‍य, सुविधा प्रदान करने के लिए नए इन्‍नोवेशन के साथ इस त्‍योहारी मौसम को वास्‍तव में यादगार बनाना है।”

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *