रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, 43 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

By admin Jan 28, 2024
Spread the love

मेलबर्न।
भारत के दिग्गज टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना का सपना आखिर सच हो गया है। बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में मेंस डबल्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया और साथ ही अपना इंतजार भी खत्म कर दिया। शनिवार 27 जनवरी को मेलबर्न पार्क में हुए फाइनल में बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियन पार्टनर मैथ्यू एब्डेन ने इटली के सिमोन बोलैली और आंद्रे वावासोरी की जोड़ी को 7-5, 7-5 से हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही बोपन्ना ने अपने करियर में पहली बार मेंस डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया। इतना ही नहीं, 43 साल की उम्र में ये खिताब जीतकर उन्होंने रिकॉर्ड कायम कर दिया।

वह ग्रैंड स्लैम में मेंस इवेंट का कोई भी खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। पिछला रिकॉर्ड नीदरलैंड्स जीन-जूलियन रोजर के नाम था, जिन्होंने 40 साल और नौ महीने की उम्र में मार्सेलो अरेवोला के साथ मिलकर 2022 के फ्रेंच ओपन में पुरुष युगल खिताब जीता था। रोहन बोपन्ना मिक्स्ड डब्लस के तहत 2017 में फ्रेंच ओपन का ख‍िताब जीत चुके हैं। तब बोपन्ना ने गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ मिलकर अन्ना-लेना ग्रोनफेल्ड और रॉबर्ट फराह को 2-6, 6-2, [12-10] से हराया था। बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंत तक नंबर 1 स्थान पक्का कर लिया है। वहीं, बोपन्ना के सबसे सफल पार्टनर्स में से एक मैथ्यू एब्डेन का मेन्स डब्ल्स रैंकिंग में नंबर 2 स्थान पर पहुंचना तय हो गया है. मैथ्यू एब्डेन ऑस्ट्रेल‍ियाई ख‍िलाड़ी हैं।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *