पंजाब: लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी बहुजन समाज पार्टी

By admin Feb 14, 2024
Spread the love

चंडीगढ़

पंजाब में बसपा ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के साथ गठबंधन तोड़ लिया है। इसके साथ ही पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले उतरने का एलान भी कर दिया है। आंबेडकर भवन चंडीगढ़ में मंगलवार को करीब चार घंटे चली बसपा की राज्यस्तरीय समिति की बैठक में शिअद के साथ गठबंधन खत्म करने पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। इस बैठक में पार्टी के सभी सीनियर नेता मौजूद रहे।

बैठक के दौरान, गठबंधन को लेकर हुई चर्चा में कहा गया कि शिअद की ओर से बसपा की लगातार अनदेखी करते हुए भाजपा के साथ गठबंधन की कोशिशें की जा रही हैं। बसपा का मानना है कि भाजपा जोकि दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, किसानों को कुचलने की असांविधानिक नीतियां बनाते हुए भारतीय संविधान को बदलने का काम कर रही है, के साथ बसपा कभी गठजोड़ नहीं कर सकती।

बैठक के बाद, पार्टी के पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ मामलों के केंद्रीय को-ऑर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा कि शिअद अब भाजपा के साथ गठबंधन कर रही है, इसलिए बसपा और शिअद के बीच गठबंधन ओर आगे नहीं चल सकता। आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा अपने बलबूते पर चुनाव में उतरेगी। उन्होंने कहा कि शिअद द्वारा गठबंधन के बावजूद बसपा को लगातार अनदेखा किया जाता रहा है। ऐसे में एक साथ चलना संभव नहीं रह गया है।

By admin

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *