Chandigarh Drones Flying Ban: चंडीगढ़ में ड्रोन उड़ाने पर बैन लगा दिया गया है. दरअसल, शहर में वी.आई.पी. मूवमेंट होना है। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है. शहर में No Flying Zone घोषित कर दिया गया है। 23 से 25 जून 2023 तक ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। कहीं भी किसी भी परिस्थिति में ड्रोन नहीं उड़ाए जा सकेंगे। अगर कोई ड्रोन उड़ाता है तो फिर उस पर कार्रवाई होगी और उसे जेल भेजा जा सकता है। हालांकि, सरकारी सुरक्षा ड्यूटी में ड्रोन उड़ाने की परमिशन दी गई है। बतादें कि, इस संबंध में शहर के डीसी विनय प्रताप सिंह ने आदेश जारी किया है।