चंडीगढ़ में सांसद किरण खेर पर बवाल: नगर निगम की हाउस मीटिंग में गाली-गलौज का आरोप, AAP पार्षद लाडी से हुई भयंकर बहस

Chandigarh MP Kirron Kher RuckusChandigarh MP Kirron Kher Ruckus
Spread the love

Chandigarh MP Kirron Kher Ruckus: चंडीगढ़ नगर निगम में मंगलवार को आयोजित हुई हाउस मीटिंग में शहर की सांसद किरण खेर पर भारी बवाल हो गया. सांसद खेर पर अभद्र भाषा बोलने के गंभीर आरोप लगे. दरअसल, आम आदमी पार्टी के पार्षदों का कहना था कि सांसद खेर ने मीटिंग के दौरान गाली-गलौज की है. आप पार्षदों ने कहा कि, सांसद ने आप पार्षद लखबीर सिंह लाडी को गाली दी.

बताते हैं कि, मीटिंग में डड्डूमाजरा में स्थित डंपिंग ग्राउंड और अन्य मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने जब बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया तो इस बीच ही सांसद किरण खेर की AAP के एक पार्षद जसबीर सिंह लाडी से तीखी बहस हो गई. सांसद खेर पार्षद लाडी की सीट के पास पहुंचीं हुईं थीं.

मेयर ने पार्षदों को बाहर करवाया

इधर, जब आम आदमी पार्टी के पार्षद जोर-शोर से बीजेपी और सांसद खेर के खिलाफ बवाल काटने लगे तो इसे देखते हुए नगर निगम के मेयर अनूप गुप्ता ने सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें सदन के बाहर का रास्ता दिखा दिया. आप पार्षदों को मार्शल पकड़ कर बाहर ले गए. वहीं एक दिन के लिए पार्षदों को सस्पेंड भी कर दिया गया. इसके बाद आप और कांग्रेस के पार्षद सदन के बाहर धरने पर बैठे भी नजर आए और मीडिया में जमकर बयानबाजी की.

फिलहाल चंडीगढ़ नगर निगम में आज जो भी हुआ वह बेहद शर्मनाक है और सारी मर्यादाओं को तार-तार कर देने वाला है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. लेकिन आपको यहां यह भी बता दें कि इस भारी बवाल के बीच भी नगर निगम की हॉउस मीटिंग में लाए गए सारे एजेंडे पास हो गए। जिनमें सबसे बड़ा एजेंडा डड्डूमाजरा में स्थित डंपिंग ग्राउंड का ही था।

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *