तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के सपने को साकार करेंगे देशवासी : मनोहर लाल

By Firmediac news May 2, 2024
Spread the love
  • हिसार लोकसभा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने किया नामांकन, बोले-दिल में हर समय केवल हिसार

हिसार। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में मजबूत स्थिति में है। भाजपा गठबंधन 400 से अधिक सीटें लेकर सरकार बनाएगा और देशवासी तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के सपने को साकार करेंगे।

मनोहर लाल बुधवार को यहां के लघु सचिवालय में भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला के नामांकन से पूर्व पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर प्रत्याशी रणजीत चौटाला, हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल, लोकसभा प्रभारी अमरपाल राणा, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया व वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे। मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में न तो कांग्रेस का वजूद है और न ही अन्य दलों का। कांग्रेस यहां पर इंडिया गठबंधन के नाम से चुनाव लड़ रही है, लेकिन इनके प्रत्याशी हर जगह बुरी तरह से चुनाव हारेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का 60 साल का शासन भी देश की जनता ने देखा है और नरेन्द्र मोदी का 10 साल का शासन जनता देख रही है और फर्क साफ है कि जो काम कांग्रेस इतने वर्षों में नहीं कर पाई, वो काम मोदी सरकार ने 10 वर्षों में कर दिखाए। उन्होंने जनता से अपील की कि देश के सुनहरे भविष्य के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें।

मोदी शासन में भारत का मान-सम्मान बढ़ा

इससे पहले सुशीला भवन स्थित चुनाव कार्यालय में हिसार लोकसभा क्षेत्र से आए समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते लोकसभा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने कहा कि मोदी शासन में भारत का मान-सम्मान दुनिया में बढ़ा है, जिसे हमें बरकरार रखना है। प्रधानमंत्री ने गरीब वर्ग की परेशानियों को समझते हुए उनका निवारण किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल की बातें जनता मजाक में ले रही है। उल-जुलूल बातों का अर्थ जनता समझ भी नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व उसके सहयोगी दल केवल अपना वजूद बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन इसमें भी उन्हें सफलता नहीं मिलती नजर नहीं आ रही। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में अपना सहयोग दें। मोदी सरकार कभी किसी देशवासी का सिर शर्म से नहीं झुकने देगी। हरियाणा सरकार की पारदर्शी नीतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार गरीबों व जरूरतमंदों को नौकरियां मिली है। कोई गांव ऐसा गांव नहीं है, जिसमें युवाओं को नौकरी न मिली हो। उन्होंने कहा कि हिसार उनके दिल में बसा है और हर समय सोते-उठते उन्हें हिसार लोकसभा क्षेत्र ही दिखाई देगा।

जनसभा में उपस्थित रहे

जिला अध्यक्ष आशा खेदड़, विधायक विनोद भ्याणा, लोकसभा संयोजक रवि सैनी, महामंत्री अशोक सैनी, उपाध्यक्ष धर्मबीर रतेरिया व संजीव रेवड़ी, वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल व जगदीश चौपड़ा, पूर्व मेयर गौतम सरदाना, पूर्व डिप्टी मेयर अनिल सैनी, मनदीप मलिक, पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र, रणधीर पनिहार, कृष्ण बिश्नोई, कृष्ण खटाणा, मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला, महेश मेहता सहित अनेक नेता व लोकसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *