शराब पीने के बाद शख्स का कारनामा; नशे में धुत हुआ तो अपनी कार ही भूला, अजनबी को दे आया, उसने कहा- उतर जा तो उतर गया और पकड़ ली ऑटो

Drunken Man Gave Car To Stranger in GurugramDrunken Man Gave Car To Stranger in Gurugram
Spread the love

Drunken Man Gave Car To Stranger in Gurugram: शराब पीने के बाद लोग अपने होश खो बैठते हैं. ये तो पता था. लेकिन होश खोने के बाद किसी को अपनी कार याद न रहे तो… दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने शराब पीने के बाद एक ऐसे आदमी को अपनी कार का ‘मालिक’ बना दिया जिससे वह न कभी मिला और न ही उसे जानता था। बस इतनी जान-पहचान थी कि दोनों साथ शराब पी रहे थे। आलम यह रहा कि, शख्स उस आदमी को कार देकर खुद ऑटो से मेट्रो स्टेशन पहुंचा और इसके बाद मेट्रो में बैठकर घर।

दिल्ली का है शख्स, गुरुग्राम में करता है नौकरी

मिली जानकारी के अनुसार, शख्स दिल्ली में रहता है और गुरुग्राम में नौकरी करता है। हाल ही में जब वह ऑफिस से निकला तो शराब पीने का मन हुआ। जिसके बाद वह चिल करने के लिए अपनी कार से ठेके पर पहुंच गया। उसने वहां से शराब ली और बैठकर पीने लगा कि इतने में एक अजनबी आदमी उसके पास आया और साथ शराब पीने की बात कही। शख्स ने भी उसे साथ बैठा लिया और इसके बाद दोनों शराब पीने लगे। वहीं शराब पीने के बाद जब शख्स कार लेकर आगे बढ़ा तो इस दौरान वो अजनबी आदमी भी साथ ही था।

बताया जाता है कि, जब शख्स की कार सुभाष चौक पर पहुंची और रुकी तो कार से अजनबी आदमी नहीं उतरा बल्कि उसने शख्स को कार से उतरने को कहा। जिसके बाद शख्स कार से उतर गया। क्योंकि वह नशे में था। उसे यही समझ नहीं आया कि जिस कार से वह उतर रहा है वह उसकी ही है।

बहराल, कार से उतरने के बाद शख्स ने जैसे-तैसे ऑटो पकड़ी और इसके बाद मेट्रो स्टेशन पहुंच मेट्रो से दिल्ली अपने घर पहुंचा। जहां घर में नशा उतरते ही शख्स के छक्के छूट गए। शख्स को याद आया कि, वो अपनी कार अजबनी आदमी को दे आया है। कार में उसका लैपटॉप सहित कुछ जरूरी चीजें भी थीं। इसके बाद शख्स ने पुलिस को शिकायत दी। शख्स ने पुलिस को पूरी कहानी बताई। मसलन शख्स को अजबनी के साथ शराब पीना भारी पड़ गया। शख्स के साथ सॉफ्ट लूट हो गई। इधर गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि, शख्स की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। शख्स को अजनबी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। ऐसे में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *