हरियाणा में गब्बर का एक्शन: गृह मंत्री अनिल विज ने DSP को किया सस्पेंड, जमकर झाड़ा, बोले- मैं इंसाफ करने आया हूं

Haryana HM Anil Vij Suspended DSPHaryana HM Anil Vij Suspended DSP
Spread the love

Haryana Anil Vij Suspended DSP: गब्बर के नाम से मशहूर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. दरअसल, गृह मंत्री अनिल विज हिसार जिले में लोकसंपर्क एवं जनपरिवाद समिति की मासिक बैठक में पहुंचे थे। इस दौरान विज ने आम जन की समस्याएं सुनी और कार्रवाई नहीं करने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। वहीं एक मामले में हिसार के डीएसपी रहे रोहताश सिहाग को खड़े पैर सस्पेंड भी कर दिया। डीएसपी पर आरोप है कि, उन्होंने मामले को लेकर सही ढंग से कार्रवाई नहीं की और उल्टा गवाह को ही परेशान किया। विज ने डीएसपी रोहताश सिहाग को सस्पेंड करने के साथ सख्त लहजे में मामले को लेकर सही और कड़ी कार्रवाई करने के आदेश भी दिए।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि, तुमने मेंबरों की बात भी नहीं मानी, मेरी बात भी नहीं मानी, उल्टा जो गवाह था उसको ही अंदर कर दिया. क्या मतलब है इस बात का? विज ने डीएसपी से कहा कि तुमने क्या कार्रवाई की, कोर्ट ने क्या ऑर्डर किए, सब दस्तावेज दिखाओ, तुम जो झूठ-मूठ सुनाओगे तो क्या मैं वो सुनकर यहां से चला जाऊंगा, मैं इंसाफ करने के लिए आया हूं, संविधान की शपथ ली हुई है मैंने, पता नहीं तुम्हें अपनी शपथ याद है कि नहीं, पर मुझे याद है. क्या तमाशा है ये , फिल्म की स्टोरी बनाने वालों जैसा हाल कर रहे हो…

एक अन्य मामले में 3 सस्पेंड

वहीं हांसी के एक अन्य मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने एक पटवारी और एक क्लर्क समेत 3 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। विज ने कहा कि, भ्रष्टाचार और लापरवाही बिलकुल भी बर्दास्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वाले सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बतादें कि, इससे पहले भी विज ऐसी कई कार्रवाई कर चुके हैं. विज अचानक विभागों पर छापेमारी करते हैं. यही कारण है कि, विज के दौरे से अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप रहता है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *