हरियाणा में क्लर्कों की हड़ताल पर सरकार का हंटर चला; ‘नो वर्क नो पे’ का ऑर्डर जारी, जानिए पूरा मामला

Haryana , Clerks StrikeHaryana , Clerks Strike
Spread the love

Haryana Clerks Strike: हरियाणा में क्लर्कों की हड़ताल पर राज्य सरकार का हंटर चल गया है. वार्ता से बात न बनने पर अब हरियाणा सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. सरकार ने हड़ताल पर बैठे क्लर्कों के खिलाफ ‘नो वर्क नो पे’ का ऑर्डर जारी किया है. यानि कामकाज ठप कर क्लर्क जितने दिन हड़ताल पर रहेंगे। उतने दिन का उन्हें कोई पैसा नहीं मिलेगा. बतादें कि, यह सख्त कदम हरियाणा सरकार ने इसलिए और उठाया है क्योंकि क्लर्कों की हड़ताल से सरकार को भी नुकसान हो रहा है और सरकार चाहती है कि किसी भी तरह से क्लर्कों की हड़ताल खत्म हो और वह जल्दी से जल्दी अपने कामकाज पर लौटें।

ग्रेड पे बढ़ाने को लेकर हड़ताल पर बैठे क्लर्क

जानकारी के अनुसार, हरियाणा में क्लर्कों की हड़ताल ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर हो रही है। क्लर्क चाहते हैं कि, उनका ग्रेप पे 19,900 रुपए से बढ़ाकर 34 हजार रुपए से ज्यादा कर दिया जाए। लेकिन हरियाणा सरकार का कहना है कि, दूसरे राज्यों में भी क्लर्कों का ग्रेड पे हरियाणा के आसपास है। पंजाब में 19,900 रुपए पर ही क्लर्क काम कर रहे हैं। हिमाचल में 20,200, राजस्थान में 20,800 और यूपी में सबसे ज़्यादा 21,700 रुपए पे स्केल पर क्लर्क काम रहे हैं। हरियाणा सरकार यूपी के बराबर ग्रेड पे देने को तैयार है।
हरियाणा सरकार क्लर्कों से बातचीत भी कर चुकी है। लेकिन क्लर्क मानने को तैयार नहीं। क्लर्क अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। वहीं हरियाणा सरकार ने भी 34 हजार रुपए से ज्यादा ग्रेड पे किए जाने से साफ इनकार कर दिया है।

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *