हरियाणा के नूंह में जबरदस्त बवाल; धार्मिक यात्रा के दौरान दो गुट आमने-सामने आए, जमकर पत्थरबाजी, आगजनी भी की गई

Haryana Nuh Violence NewsHaryana Nuh Violence News
Spread the love

Haryana Nuh Violence News: हरियाणा के नूंह में सोमवार को जबरदस्त बवाल हो गया और हिंसा पनप उठी. दरअसल, हिंदुओं की धार्मिक बृजमंडल यात्रा के दौरान बवालबाजी शुरू हुई. यात्रा में शामिल लोग और दूसरे पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया. इसके बाद हालात इस कदर बिगड़े कि आगजनी भी शुरू हो गई. दूसरे पक्ष के लोगों ने यात्रा में शामिल कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. वहीं कई गाड़ियां पथराव में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त भी हुईं हैं। इसके साथ ही पथराव में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। पत्थरबाजों ने पुलिस फोर्स पर भी पथराव किया है और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है।

नूंह में इंटरनेट सेवाएं बंद

फिलहाल, नूंह में हालातों को काबू करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। नूंह में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अन्य जिलों की पुलिस फोर्स भी तैनात है। जिले की घेराबंदी कर ली गई है। वहीं जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू करने के साथ इंटरनेट सेवाओं को भी रोक दिया है।

मोनू मानेसर के चलते बवाल बढ़ा!

बताया जा रहा है कि, इस यात्रा में गोरक्षक मोनू मानेसर ने भी आने का एलान किया था। मोनू द्वारा एक वीडियो जारी किया गया था। जिसमें उसने यात्रा में शामिल रहने की बात कही थी। माना जा रहा है कि, इसी वजह से बवाल और भड़का। ज्ञात रहे कि, मोनू मानेसर दो मुस्लिम युवक नासिर और जुनैद को उनकी गाड़ी के अंदर जिंदा जलाने का आरोपी है। मोनू इस केस में वांटेड है।

बताया जाता है कि, ब्रजमंडल यात्रा एक साल में एक बार निकलती है और हर साल यह नूंह के मंदिरों से होते हुए निकाली जाती है. इस यात्रा में हरियाणा के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों से भी लोग शामिल होते हैं। फिरोजपुर झिरका में इस यात्रा का समापन होता है। इस यात्रा में विश्व हिंदू परिषद, मातृशक्ति दुर्गावाहिनी, बजरंग दल व गौरक्षा दल की मुख्य भूमिका रहती है. आपको ज्ञात रहे कि, नूंह मुस्लिम बाहुल्य इलाका है।

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *