अयोध्या से आए निमंत्रण पत्र और अक्षत वितरण कर लोगों से दिवाली मनाए जाने की अपील श्री आयोध्या तीर्थ स्थल के जिला मोहाली सह संयोजक विशाल शर्मा  ने अपनी टीम के साथ निमंत्रण पत्र और अक्षत  किया वितरण

Spread the love

मोहाली 20 जनवरी । राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र की ओर से शहर में घर घर जाकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र व अयोध्या से आए अक्षत वितरण किए जा रहे है। वीरवार को जिला प्रचारक विक्रम ठाकुर और श्री आयोध्या तीर्थ स्थल के जिला मोहाली सह संयोजक विशाल शर्मा के अलावा भाजपा के जिला प्रधान संजीव वशिष्ट ने जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों सहित उद्योगपतियों व शहर के कई राजनेताओं को निमंत्रण पत्र व अक्षत भेंट किए।

इस दौरान पूजित अक्षत श्री राम भक्तों की ओर से सभी को पूजित अक्षत देकर राम मंदिर के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की गई। इस मौके विशाल शर्मा ने शहर निवासियों से अपील की कि 22 जनवरी को सभी लोग अपने घरों, मंदिरों और देवस्थानों दीप जला कर खुशी मनाए। उन्होने कहा कि इतना नहीं बल्कि हमारे ईष्ट प्रभु राम ने हमें साल में एक की जगह दो बार दिवाली मनाए जाने का अवसर दिया है ।


इस दौरान पूजित अक्षत  बांटने वाले टीम ने मार्केटों के दुकानदारों से भी अपील की गई है वह भी अपनी अपनी मार्केटों को सजाया जाए। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को शहर के सभी मंदिरों में सुबह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समागम के लिए एलईडी लगाई जा रही है, ताकि लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समागम को लाइव देख सकें। साथ मंदिरों में धार्मिक समागम करवाए जा रहे है और अटूट लंगर भी लगाए जाएगें। वहीं रात को श्री राम भक्त अपने घरों में भी दीये जला कर भगवान राम की खुशी में दिवाली मनाएंगें।

श्री राम भक्त विशाल शर्मा ने सभी राम भक्तों से इस कार्यक्रम को पूरी श्रद्वा-भाव एवम मर्यादित में रह कर मनाए जाने की अपील की है और अपने अपने स्तर पर भी इस दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की है । उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम मंदिर बनने और श्री राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हिन्दू-सिख दोनों भाइचारे में अथाह खुशी है और सभी इसमें अपने-अपने स्तर पर भागीदारी ले रहे हैं ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *