हरियाणा में सभी 11 सीटों पर खिलेगा कमल : डॉक्टर सतीश पूनिया

By Firmediac news May 7, 2024
Spread the love

फ़रीदाबाद। भाजपा का प्रदेश संगठन बहुत मजबूत है और बूथ और पन्ना प्रमुखों के दम पर भाजपा हरियाणा की सभी 10 की 10 लोकसभा सीटें जीतने जा रही है । भाजपा कार्यकर्त्ता एक-एक वोट कमल पर डलवाकर हरियाणा में सभी 10 लोकसभा और करनाल विधानसभा की सीट पर कमल खिलाएंगे । लोकसभा फरीदाबाद की चुनावों की तैयारियों के निमित फ़रीदाबाद लोकसभा कार्यालय ‘अटल कमल’ पर जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा की अध्यक्षता में फरीदाबाद जिला संगठन की महत्वपूर्ण बैठक में जिसमें प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया ने विधानसभा प्रभारियों, विधानसभा संयोजकों, बी.एल.ए-1 मोर्चों के अध्यक्षों एवं मीडिया और सोशल मीडिया के लोकसभा और विधानसभा संयोजकों के साथ चुनाव प्रबंधन और बूथ प्रबंधन के कार्य की समीक्षा की और संगठनात्मक विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा की ।

बैठक में लोकसभा प्रभारी जी एल शर्मा, लोकसभा संयोजक अजय गौड़, वरिष्ठ भाजपा नेत्री नीरा तोमर, पलवल जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, सोहनपाल सिंह, जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा एवं मनोज वशिष्ठ, पूर्व जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, आर एन सिंह मोर्चों के जिला अध्यक्ष आशावती, डॉक्टर यशपाल, दिनेश कुमार, सत्यप्रकाश, राजबाला सरधाना, शोभित अरोड़ा, भगवान सिंह, जेजू ठाकुर जाटव, ताहिर हुसैन, ओमप्रकाश रेक्सवाल, सुखबीर मलेरना, वजीर सिंह डागर, अनिल नागर आदि मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में लोकसभा प्रभारी जी.एल शर्मा और लोकसभा संयोजक अजय गौड़ ने भी अन्य संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की ।

लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सतीश पुनिया ने कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ सबसे मजबूत को जीत का मंत्र बताकर ‘बूथ जीता चुनाव जीता’ का पाठ पढाया और बूथ समिति, पन्ना प्रमुख और त्रिदेव के माध्यम से बूथों को सशक्त करने, जनसंपर्क, माइक्रो बूथ मैनेजमेंट, चुनाव मैनेजमेंट आदि महत्वपूर्ण संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत और महत्वपूर्ण चर्चा की । लोकसभा प्रदेश प्रभारी पूनिया ने मोर्चों को संगठन की महत्वपूर्ण इकाई बताते हुए मोर्चों के कार्यकर्ताओं के माध्यम से बूथ की व्यूह रचना को मजबूत कर बूथ जीतने के टिप्स दिए । इसके अलावा डॉक्टर पुनिया ने सोशल मीडिया और मीडिया के कार्यकर्ताओं को मीडिया और सोशल मीडिया की बारीकियों से भी अवगत करवाया । उन्होंने कहा की हर कार्यकर्त्ता को यह संकल्प लेना चाहिए कि चुनाव तक हम घर नहीं बैठेंगे और 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मत पेटी के अंदर एक-एक वोट कमल पर डलवाकर फरीदाबाद से कमल खिलाएंगे और मोदी जी को 400 पार लेकर जायेंगे।

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *