लोगों को घरों के नजदीक सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध : जिंपा

By admin Feb 15, 2024
Spread the love

 

होशियारपुर

कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि प्रदेश के लोगों को बिना किसी परेशानी के घरों के नजदीक सरकार सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध है। वे होशियारपुर के वार्ड नंबर 12, 16, गांव बजवाड़ा व अलाहाबाद में लगे कैंपों का जायजा लेने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी व डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी भी मौजूद थे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने ‘आप दी सरकार आप दे दुआर’ प्रोग्राम के माध्यम से जन हितैषी प्रयास किया है। सरकार की यह पहलकदमी लोगों को उनके घरों के नजदीक सरकारी सेवाएं मुहैया करवाने व उनकी मुश्किलों का निपटारा करने में सफलता की नई कहानी रचेगी। इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश में कैंप लगाकर लोगों को सेवाएं निभाने का लाभ प्रदान करने के लिए प्रशासन की ओर से उनके दर तक पहुंच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान का यह प्रयास सरकारी सेवाएं प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा।ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि इन कैंपों में एक छत के नीचे अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की ओर से लोगों को सेवाओं का लाभ देने के साथ-साथ उनकी मुश्किलों का निपटारा भी किया जा रहा है, जिससे लोगों का समय व ऊर्जा की बचत होती है व उनको सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं मारने पड़ रहे हैं। इस मौके पर पंजाब गौ सेवा आयोग के सदस्य जसपाल चेची, सहायक कमिश्नर(शिकायतें) दिव्या.पी, संदीप चेची, वरिंदर वैद के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

By admin

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *