महाराष्ट्र में ब्रिज निर्माण के दौरान बड़ा हादसा; अचानक गिरी गर्डर मशीन, दब गए लोग, 17 की मौत

Maharashtra Girder Machine CollapseMaharashtra Girder Machine Collapse
Spread the love

Maharashtra Girder Machine Collapse: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बीती देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. ठाणे के शाहपुर इलाके में ब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा था. लेकिन इस दौरान अचानक से गर्डर मशीन नीचे आ गिरी. इस हादसे में काम कर रहे कई लोग दब गए। हादसे में 17 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. NDRF ने खोजी कुत्तों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए सबकी डेड बॉडीज बरामद कीं.

महाराष्ट्र के CM ने दुख जताया, जांच के आदेश

ठाणे की इस घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के लिए राहत राशि ऐलान की है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। उन्होने बातया कि, ब्रिज निर्माण में स्विट्जरलैंड की एक कंपनी काम कर रही थी। घटना की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *