शिविर के समापन पर नुक्कड नाटक के जरिए दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश

By admin Jan 23, 2024
Spread the love

यमुनानगर।

डीएवी गर्ल्स की एनएसएस यूनिट की ओर से आयोजित सात दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर छात्राओं ने नुक्कड नाटक प्रस्तुत कर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। इस दौरान एक सोच नई सोच संस्था के सहयोग से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कंबल वितरित किए गए। इस दौरान समाजसेवी तिलकराज धीमान मुख्य अतिथि रहे। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम एनएसएस इंचार्ज डॉ मोनिका शर्मा व डॉ निताशा बजाज की देखरेख में हुआ।

डॉ मोनिका ने बताया कि एनएसएस यूनिट एक व दो की ओर से स्वयं सेविकाओं के लिए सात दिवसीय स्पेशल शिविर का आयोजन किय गया। इस दौरान स्वयं सेविकाओं ने फतेहपुर गांव के स्कूल में विद्यार्थियों को नुक्कड नाटक के जरिए नशा मुक्ति व रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक किया। विद्यार्थियों को योग व फिजियोथैरेपी के बारे में जानकारी दी। आत्मनिर्भर भारत थीम के तहत योग विभाग, रूप सज्जा विभा, फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर छात्राओं को मेकअप टिप्स, स्किल डवलेपमंेंट, पर्सनैलिटी डवलेपमेंट इत्यादि के बारे में जानकारी दी। कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ आनंद कुमार ने छात्राओं को एनएसएस के माध्यम से आगे बढने के लिए प्रेरित किया। समापन समारोह में छात्राओं ने सामाजिक विषयों पर पांच नुक्कड नाटक प्रस्तुत किए। जिसमें सडक सुरक्षा, साइबर क्राइम, उपभोक्ता जागरूकता, महिला सशक्तिकरण व वृद्धा अवस्था की प्रस्तुति दी।

शिविर में 100 एनएसएस वालंटियर्स ने भाग लिया। इस दौरान एक सोच नई सोच एनजीओ से शशि गुप्ता, समाजसेवी हरी नारायण, सीए शिवा मित्तल व वाईआर जौहर मौजुद रहे।

By admin

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *