मोदी-योगी को गालियां देने से रोका तो कर दी हत्या: बोलेरो से नीचे फेंका फिर रौंदकर मार डाला, पूरा मामला समझिए

Mirzapur Murder on Modi-Yogi Name Uttar Pradesh NewsMirzapur Murder on Modi-Yogi Name Uttar Pradesh News
Spread the love

Mirzapur Murder: कभी-कभी किसी को समझाना आपको भारी पड़ सकता है. आपकी जान भी ली जा सकती है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां जब एक शख्स ने एक बोलेरो ड्राइवर को PM मोदी और CM योगी को गालियां देने से रोका तो उसने शख्स को बोलेरो तले रौंद कर मार डाला। ड्राइवर ने निर्ममता से शख्स की जान ले ली। फिलहाल, आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ड्राइवर की पहचान अमजद के रूप में हुई है। जबकि मृतक शख्स की पहचान राजेश के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजेश एक शादी से बोलेरो गाड़ी में वापिस लौट रहा था। गाड़ी में और भी कुछ लोग थे। बताते हैं कि, इस दौरान जब ड्राइवर अमजद गाड़ी तेज चलाने लगा तो राजेश ने उसे रोका और कहा कि, आराम से चलाओ, प्रधानमंत्री को भी देर हो जाती है। राजेश का इतना कहना था कि, अमजद भड़क गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को गालियां देने लगा। अमजद की गालियां सुनते ही राजेश ने विरोध किया और उसे रोका कि वह ऐसा न करे।

बहस के बाद मार डाला

आरोप है कि, PM और CM को गालियां देने से रोकने के चलते अमजद और राजेश में तेज बहस हो गई। जिसके बाद अमजद ने राजेश को गाड़ी से धक्का दे दिया। लेकिन राजेश ने गाड़ी से बाहर निकलते वक्त शीशा पकड़ लिया और लटका रहा। मगर इस दौरान अमजद गाड़ी रोकने की बजाए राजेश को घसीटता रहा और कुछ समय बाद उसे बोलेरो से रौंद दिया और इसके बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। अब पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अमजद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *