मुख्तार अंसारी के बेटे को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अब्बास अंसारी को पिता की प्रार्थना सभा में शामिल होने की मिली इजाजत

By Firmediac news May 16, 2024
Spread the love

नई दिल्ली

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई. अब वह अपने दिवंगत पिता के लिए होने वाली प्रार्थना सभा में शामिल हो सकेंगे. शीर्ष कोर्ट ने उन्होंने पिता की प्रार्थना सभा में शामिल होने की अनुमति दे दी. अब्बास अंसारी को 10 से 12 जून तक कासगंज जेल से लाकर गाजीपुर जेल में रखा जाएगा. अब्बास अंसारी को तीन दिन तक पुलिस हिरासत में सुबह 9 बजे से शाम 6 तक अपने घर जाने की इजाजत होगी. उसके बाद 13 जून को उसे वापस कासगंज जेल लाया जाएगा. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस दौरान अब्बास अंसारी न कोई भाषण देगा और ना ही मीडिया से बात करेगा.

28 मार्च को हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत

बता दें कि मुख्तार अंसारी की इसी साल 28 मार्च को उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में तबीयत खराब हो गई थी. उसके बाद उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया, जहां उसकी मौत हो गई. उसके बाद मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. मुख्तार अंसारी पिछले करीब 18 साल से जेल में बंद था. वहीं मुख्तार का बेटा अब्बास अंसाकी कई संगीन आपराधिक मुकदमों में आरोपी कासगंज जेल में बंद है.

सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी याचिका

अब्बास अंसारी ने अपने पिता की याद में होने वाली फातिहा सभा में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस याचिका पर बुधवार (15 मई) को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस के.वी. विश्वनाथन की पीठ ने सुनवाई की. जहां से उसे प्रार्थना सभा में शामिल होने की इजाजत मिल गई. बता दें कि अब्बास अंसारी अपने पिता मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे. हालांकि, बाद में अदालत ने उन्हें परिवार वालों से मिलने की अनुमति दे दी थी. उसके बाद वह पुलिस हिरासत में ही अपने परिवार से मिल पाए थे.

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *