मेवात को पिछड़ेपन से बाहर निकालना हमारा लक्ष्य है : मनोहर लाल

By Firmediac news May 7, 2024
Spread the love

फिरोजपुर झिरका।

फिरोजपुर झिरका विजय संकल्प रैली में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आप लोग बोलते हो कि मनोहर लाल हमारा है, राव साहब हमारे हैं तो चुनाव में इस बार भाजपा को पीछे नहीं रहने देना है। मेवात की तीनों विधानसभाओं से 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीताकर राव साहब को दिल्ली भेजना है। यहां पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि कांग्रेस के लोगों ने भाजपा के नाम पर हव्वा का डर दिखाते हैं, 10 साल हो गए आज तक वो हव्वा आया नहीं। पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस के बहकावे में नहीं आना है। कांग्रेस द्वारा पैदा किए गए डर से बाहर निकलकर कमल खिलाना है।
भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में फिरोजपुर झिरका में आयोजित विजय संकल्प रैली में मनोहर लाल ने मोदी और हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा कराए गए कामों को गिनाया। उन्होंने कहा कि 90 हजार करोड़ से बन रहे मुंबई एक्सप्रेस-वे का यहां के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। कैनाल फीडर से पानी की समस्या समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि 10 सालों में हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के मेवात जिला में काम कराए हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि मेवात को पिछड़े जिलों से बाहर निकालना हमारा लक्ष्य है।

मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा की सरकारें मजहब और जाति देखकर काम नहीं करती। भाजपा के लिए गरीब, युवा, महिला और किसान ही जाति है। मोदी सरकार ने गरीबों को पक्के मकान दिए और मकान में शौचालय बनवाए, नल से जल दिया, गैस दी और आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज कराने का अधिकार दिया। मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार ने मेवात क्षेत्र में इतने काम कराए हैं, राव साहब भी ठीक बोल रहे हैं कि आप लोग चुनाव के समय जिताते नहीं हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि मैं मेवात का हूं और मेवात मेरा है। उन्होंने कहा कि आप लोग अपनी भावना को बदलो, भाजपा काम कराने वाली पार्टी है। कांग्रेस काम भी नहीं कराती और डर बैठाकर आप लोगों के वोट भी ले लेती है।

मनोहर लाल ने कहा कि मोदी की सरकार में मुसलमान जितने सुरक्षित है उतने कांग्रेस की सरकार में कभी नहीं रहे। उन्होंने कहा कि 1980-90 के दशक में देश के अंदर चाहे दिल्ली हो या फिर कानपुर, अलीगढ़ हो या मेवात में हिंदू मुस्लिम के नाम पर दंगे होते थे। 2014 में मोदी की सरकार बनने के बाद दंगों पर लगाम लगी है। मनोहर लाल ने अयोध्या में बनें राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंदिर बनने का निर्णय हुआ। मस्जिद की तरफ से केस लड़ रहे अंसारी ने भी कोर्ट के आदेश को माना और भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर परिवार सहित आए। पूर्व सीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा-370 नासूर की तरह थी, जिसका फायदा पाकिस्तान भी उठाता था। मोदी सरकार ने 370 को खत्म किया जिसका फायदा जम्मू-कश्मीर की आवाम को भी मिल रहा है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ वोट के लिए आप लोगों का प्रयोग करती है और वोट लेने के बाद भूल जाती है। प्रधानमंत्री मोदी की सोच बिना भेदभाव के विकास कराने की है। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद चुनाव में पहली बार मेवात में भाजपा का चेयरमैन बना है, जिसकी हमें बड़ी खुशी है। नगरपरिषद चुनावों में भाजपा को दो लाख वोट मिले। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में दो लाख से भी ज्यादा वोट भाजपा को देकर तीनों विधानसभाओं में कमल खिलाएं।

मेवात के लोग देश भक्त हैं : मनोहर लाल

मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के लोग गुरुग्राम लोकसभा को दो हिस्सों में बांटकर देखते हैं। भाजपा की मेवात में जीत होगी तो पूरी लोकसभा को एक इकाई के रूप में लोग देखेंगे। पूर्व सीएम ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक को समाप्त कर मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाया है। पूर्व सीएम ने कहा कि मेवात के लोग देश भक्त हैं। राणा सांगा और बाबर के साथ हुए युद्ध में हसन खां मेवाती ने राणा सांगा का साथ दिया था। उन्होंने कहा कि मजहब अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन भाजपा की सोच सबको साथ लेकर चलने की है।

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *