Punjab Freedom Fighters Pension: पंजाब में भगवंत मान सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ा दी है। अब पंजाब में स्वतंत्रता सेनानियों को प्रति महीने 11000 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी। पहले स्वतंत्रता सेनानियों को प्रति महीने 9400 रुपए पेंशन मिल रही थी। बताया जा रहा है कि, स्वतंत्रता सेनानियों की बढ़ी हुई पेंशन 1 अगस्त, 2023 से लागू होगी। मान सरकार का यह फैसला स्वतंत्रता सेनानियों के चेहरों पर खुशी लाने वाला है।
बता दें कि, मान सरकार के इस फैसले से स्वतंत्रता सेनानियों को बड़ी राहत मिलेगी। महंगाई के इस जमाने में पेंशन में बढ़ोतरी जरूरी थी और इसी चीज को ध्यान में रखते हुए मान सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार, इससे पहले 1 अप्रैल, 2021 से स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन 7500 रुपए से बढ़ाकर 9400 रुपए की गई थी।