पंजाब में मान सरकार का बड़ा फैसला; अदालतों में बुजुर्गों की पेशी अब इस तरह होगी, नहीं उठानी पड़ेगी कोई परेशानी

Punjab Govt on Senior CitizensPunjab Govt on Senior Citizens
Spread the love

Punjab Govt on Senior Citizens: पंजाब में मान सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत अब अदालतों में बुजुर्गों की पेशी अलग ढंग से होगी। दरससल, मान सरकार के फैसले के मुताबिक, अब बुजुर्गों को निचली अदलतों में शारीरिक रूप से पेश होने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि अब वह एक लिंक के माध्यम से अदलत में अपनी ऑनलाइन पेशी कर पाएंगे। इस तरह से वह परेशान होने से बचेंगे। बताया जा रहा है कि, मान सरकार पेशी के लिए संबन्धित लिंक उपलब्ध करवाएगी।

हालांकि, मान सरकार द्वारा मोबाइल लिंक की जानकारी अभी नहीं दी गई है। फिलहाल सरकार के इस फैसले से यह स्पष्ट है कि पंजाब की सभी निचली अदालतों में विचारधीन अनेक मामलों में बुजुर्ग लोगों को शारीरिक रूप से पेशी से राहत मिल जाएगी। कई मामलों में बुजुर्ग लोगों को दूर-दूर भी जाना पड़ता है। ऐसे में कई लोगों को साधन सहित और कई परेशानियों से जूझना पड़ता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *