अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर संत ईशर सिंह पब्लिक स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

By Firmediac news Oct 11, 2023
Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर संत ईशर सिंह पब्लिक स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

Firmedia C News Channel Team

मोहाली 11 अक्तूबर । वर्तमान समय में बेटी बचाओ एक महत्वपूर्ण अभियान है। इसी संदर्भ में संत ईशर सिंह पब्लिक स्कूल फेज-7 में छात्रों द्वारा प्रार्थना सभा का विशेष आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने भाषण और नाटिका के माध्यम से लड़कियों की स्थिति में सुधार लाने के लिये किये जाने वाले कार्यो के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए लड़कियों को बचाओ और उन्हें शिक्षित करो। लड़कियाँ कई प्रकार के अपराधों और भेदभाव से पीड़ित रहती है। सबसे अधिकतर होने वाला अपराध कन्या भ्रूण हत्या है। लड़कियों को बचाने के लिये व उन्हें शिक्षित करने के लिये प्रत्येक को हर संभव प्रयत्न करने होंगे।
प्रधानाचार्य श्रीमती इंद्रजीत कौर संधु ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं को बचाने के महिलाओं का सशक्तिकरण एक बहुत प्रभावशाली तरीका है। लड़कियों को शिक्षा के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में समान अवसर मिलने चाहिये। महिलाओं की स्थिति में सुधार के लिये शिक्षा सबसे आवश्यक है, जो उन्हें अधिक रूप से स्वतंत्र बनाती है डायरेक्टर श्रीमती पवनदीप कौर गिल ने इस अवसर पर लड़कियों की भागीदारी के बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है के बारे में जागरूक करते हुए औरतों को सम्मान करने, उन्हें सम्मान अवसर देने के लिये प्रेरित किया।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *