मोहाली 25 अप्रैल ( गीता ) । विविधीकृत अदाणी समूह की सीमेंट एवं निर्माण सामग्री कंपनी, अंबुजा सीमेंट्स को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पंजाब में स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल, अंबुजा मनोविकास केंद्र (एएमके) के छात्रों ने उमंग सीजन-6 (दिव्यांग बच्चों के लिए नॉर्थ जोन सांस्कृतिक प्रतियोगिता) में श्ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफीश् जीती है। एएमके के छात्रों ने लगातार छठी बार इस समारोह में यह सम्मान प्राप्त किया है।
एएमके के 12 छात्रों और चार शिक्षकों की टीम, पंजाब के 16 जिलों के साथ-साथ हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के 20 विशेष स्कूलों के 275 प्रतिभागियों में से एक थी। उत्तरी क्षेत्र सांस्कृतिक प्रतियोगिता – उमंग का आयोजन पंजाब की संस्था स्पेशल ओलंपिक भारत, दिव्यांग छात्रों और स्पेशल एजुकेशन से जुड़े शिक्षकों के लिए आशादीप कल्याण सोसायटी के सहयोग से करती है और यह इस वार्षिक कार्यक्रम का छठा संस्करण था।