अकाली दल सरकार के दौरान मोहाली में 2500 करोड़ रुपये के महत्वपूर्ण विकास कार्य हुएः मजीठिया

By Firmediac news Sep 12, 2023
Spread the love

Firmedia C News Chaanel Team 

मोहाली 12 सितंबर (गीता)। पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया आज शिरोमणि अकाली दल के मोहाली स्थित हलका कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर डेरा बस्सी हलके के पूर्व विधायक एनके शर्मा और मोहाली हलके के प्रमुख सेवादार परविंदर सिंह सोहाना विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री को सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि अकाली दल सरकार के दौरान मोहाली शहर के विकास पर 2500 करोड़ से ज्यादा खर्च किए गए थे। उन्होंने कहा कि मोहाली में जिला प्रशासन कॉम्प्लेक्स, एयरपोर्ट, बस स्टैंड समेत कई अहम संस्थान अकाली दल के शासनकाल में बने थे। बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि साल 2011 में एनके शर्मा को अकाली दल ने मोहाली जिला योजना कमेटी का चेयरमैन बनाया था और उस दौरान जहां मोहाली की मुख्य शॉपिंग स्ट्रीट को डबल किया गया, वहीं मोहाली में सात खेल स्टेडियम भी बनाए गए, जिनमें खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध कराना शामिल है। उन्होंने कहा कि अकाली दल सरकार के दौरान मोहाली में सभी धार्मिक स्थलों को मालिकाना हक दिया गया, जो उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सरकार ने मोहाली के विकास के लिए कोई काम नहीं किया और केवल अकाली दल द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि अकाली दल मजबूत हो रहा है और आगामी लोकसभा चुनाव में अकाली दल मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगा।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *