अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन पंजाब ने मनाया अग्रसेन जयंती आयोजक बोले , महालक्ष्मी जी के उपासक थे महाराजा अग्रसेन

By Firmediac news Oct 16, 2023
Spread the love

 

मोहाली 16 अक्तूबर (गीता)। एक रुपया एक ईट अग्रसेन जी की यही रीत लोकतंत्र अहिंसा एवं समाजवाद के प्रथम प्रणेता अगर अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की 5147वी जयंती महोत्सव मोहाली स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर सभा 79 मोहाली में धूमधाम से मनाई गई । इस मौके भारी संख्या में अग्रवाल समाज के लोगों ने शिरकत किया और कार्यक्रम का आनंद लिया ।
इस मौके प्रेम सागर गुप्ता अध्यक्ष पंजाब प्रदेश ने सभी देशवासियों को महाराजा अग्रसेन जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन केवल समाज के संस्थापक ही नहीं थे, बल्कि एक युग पुरुष थे, जिन्होंने संपूर्ण राष्ट्र के लिए काम किया और पूरी मानवता के लिए काम किया । ऐसे महापुरुष अग्रदूत महाराजा अग्रसेन जी को इस जयंती पर कोटि-कोटि नमन । महाराजा अग्रसेन अग्रवाल गणराज्य के राजा थे, उन्होंने अपने राज्य में बहुत ही सुंदर एवं प्रमाणिक जन उपयोगी योजनाओं के माध्यम से राज करते थे । उन्होंने पूरी मानव जाति को समाजवाद का अनूठा संदेश दिया, जिसका मिसाल दुनिया के इतिहास में मिलना बहुत ही मुश्किल है । उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य में स्थित आग्रोह के संस्थापक प्रजापालक समाजसेवी राजा महाराजा अग्रसेन थे । ईनके राज्य में हिंसा को कोई स्थान नहीं था । उन्होंने पशु बलि का कार्य खत्म कर दिया था, प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे के सुख-दुख में समान भाग लेते थे राजस्थान और हरियाणा राज्य के बीच में एक नदी बहती थी, सरस्वती इसी सरस्वती नदी के किनारे एक राज्य प्रताप नगर था, वहां पर धनपाल नाम से एक राजा हुुए, राजा धनपाल ने प्रताप नगर बसाया था । राजा धनपाल के पुत्र महाराज वल्लभ के दो पुत्रों में एक अग्रसेन थे और दूसरे सुरसेन थे, युवा अवस्था में महाराजा अग्रसेन शासन व्यवस्था देखते थे और सुरसेन सैन्य व्यवस्था देखते थे। महाराजा अग्रसेन के जन्म के समय ऋषि गर्ग ने कहा था, अग्रसेन जी बड़े होकर बहुत बड़े तेजस्वी राजा बनेंगे । यह एक नए शासन व्यवस्था का निर्माण करने में भी सक्षम होंगे । अग्रसेन जी का विवाह नागराज कुमद की पुत्री माधवी से हुआ। इसलिए नागराजो को अपना मामा भी मानते उनकी प्रजा संतुष्ट थी ।
इस मौके पर प्रेम सागर गुप्ता अध्यक्ष पंजाब ने अग्रवाल गोत्रके बारें में भी बताया ।गुप्ता ने बतासा कि जिन साथियों को नियुक्त किया गया उनमें राम रतन अग्रवाल, जगमोहन गर्ग, श्यामलाल बंसल को उपाध्यक्ष बनाया अनीश गर्ग सुरेंद्र कंसल को महासचिव नियुक्त किया । जबकि अनुशील गोयल कोषाध्यक्ष सरवन गुप्ता ऑडिटर राजकुमार गर्ग को लीगल एडवाइजर नियुक्त किया, मुकेश मित्तल दिनेश अग्रवाल को युवा अध्यक्ष नियुक्त किया, गौरव सिंगला गिरीश अग्रवाल विनोद गर्ग डीआर सिंगला प्रेम सागर गोयल कमलदीप बंसल रमेश अग्रवाल रमन गुप्ता अशोक अग्रवाल निखिल गुप्ता अशोक गुप्ता को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया, श्रीमती राशि अग्रवाल अध्यक्ष पंजाब वैशाली गुप्ता सचिन पंजाब अनीता अग्रवाल जिला मोहाली अध्यक्ष अंजू गुप्ता जिला मोहाली महासचिव नियुक्त किया । राकेश गर्ग को युवा अध्यक्ष जीरापुर नियुक्त किया ,सरोज गुप्ता को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया ।कृष्ण लाल बंसल अध्यक्ष जिला पटियाला ओमप्रकाश गुप्ता युवा अध्यक्ष पटियाला मोनिका गुप्ता महिला विंग अध्यक्ष पटियाला विजय गुप्ता अध्यक्ष संगरूर संजीव सिंगला सचिव विनोद बंसल महासचिव संगरूर नियुक्त किया । प्रदीप जिंदल अध्यक्ष भादसों मंडी नियुक्त किया । अग्रसेन जयंती श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 79 में बड़े धूमधाम से मनाई गई, जिसमें सैकड़ो अग्रवाल समाज ने हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया । इसके अलावा नवनियुक्त पदाधिकारियों को समरिती चिन्ह भेंट करके सम्मानित भी किया गया ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *