मोहाली 4 नवंबर (गीता)। बचपन से ही जिस काम को पकडा उसे पूरी लगन और मेहनत से पूरा किया और उस काम को पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी और पूरी निष्ठा के साथ किया, यहीं कारण है कि जब से आम आदमी पार्टी के साथ जुडी हुईं तब से लगातार अपने कारोबार के साथ-साथ पार्टी की नीति को मोहाली जिले के घर-घर में पहुंचाने और लोगों को जागरूक करने में लगी हूं, उपरोक्त विचार आम आदमी पार्टी की यूथ लीडर पंजाब की नौवजान बेटी रहमत जुनेजा ने व्यक्त किया, जिन्हें अभी हाल में पार्टी हाईकमांड और स्थानीय आप पार्टी लीडरों की सहयोग से मोहाली सर्कल प्रधान का जिम्मा मिला है और इस नियुक्ति के बाद वह अपने कार्यो को और तेज किया हुआ है।
अपने कारोबार के बारें में जानकारी देते हुए मैडम रहमत जुनेजा ने बताया िक वह बचपन से ही संघर्ष करतीं आ रही हैं और अपनी मेहनत और ईमानदारी के बदौलत कामयाब भी रही है, उनहोंने बताया कि कक्षा आठवी में उनके माता-पिता का उनसे साथ सदा के लिए छूट गया, लेकिन वह अपने मात-पिता से मिले संस्कार और अपनी मेहनत से आम आदमी पार्टी में काम रही है, क्यों कि पंजाब में यह पहली बार हुआ है कि पंजाब के लोगों को पंजाब में ईमानदार सीएम भंगवत सिंह मान की सरकार और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार मिली है, उन्होंने कहा कि यदि पंजाब को दूबारा से रंगला पंजाब कोई सरकार बना सकती है तो वह अरविंद और सीएम भगवंत सिंह मान की सरकार ही बना सकती है, इसके लिए लोगों को थोडा सब्र रखना होगा और जैसे लोगों ने सीएम भगवंत सिंह मान पर भरोसा करके सीएम बनाया है , ठीक उसी तरह उनका भरोसा कभी टूटने नहीं पायेगा।