अफ्रीन डिजाइनर स्टूडियों एैंड फैशन टरेनिंग इंस्टीच्यूट की ओर से तीयां तीज दीयां कार्यक्रम का आयोजन किया
मोहाली 3 सितंबर (गीता)। मोहाली के फेस-10 स्थित अफ्रीन डिजाइनर स्टूडियों एैंड फैशन टरेनिंग इंस्टीच्यूट की ओर से तीयां तीज दीयां कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया, इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के एमडी मैडम अमनदीप कौर सिद्वू ने बताया कि संस्थान की ओर से हर तरह की जरूरतमंद लडकियों को अपने पैरों पर खडा करने के लिए वह अपने संस्थान की ओर से समय-समय पर मदद करती रहती हैं, उनहोंने बताया कि तीज संबंधित आयोजित कार्यक्रम में अपने सभ्याचार के जिंदा रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होना अति जरूरी है जिसमें उनकी ओर से अमरिंदर कौर को मिस तीज और अर्षप्रीत कौर को बेस्ट स्टूडेंट के खिताब से नवाजा गया ।