अविनाश राय खन्ना ने किया रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के लॉ विद्यार्थियों को संबोधित

By Firmediac news Oct 9, 2023
Spread the love

मोहाली 9 अक्तूबर (गीता)। राज्य सभा के पूर्व मैंबर और भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता अविनाश राय खन्ना ने सोमवार को जहाँ केंद्र सरकार की ओर से इंडियन पीनल कोड, कोड आफ क्रिमीनल प्रोसीजर और ऐवीडैंस एक्ट में प्रस्तावित तब्दीलियों की प्रशंसा की वहीं यूनिवर्सिटी के लॉ विद्यार्थियों को संबोधित भी किया।
अविनाश राय खन्ना, जो कि इंडियन रैडक्रास सोसाइटी के उप-चेअरमैन हैं, जो आज जहाँ रयात बाहरा यूनिवर्सिटी स्कूल आफ ला के विद्यार्थियों को संबोधन कर रहे थे। एक वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर चुके श्री खन्ना ने अपने निजी तजुर्बे से उदाहरणें दीं कि कैसे लोक कसम खा कर भी अदालत में गलत ब्यानबाजी करके भाग जाते हैं और अगर आरोपी बरी हो जाता है तो गलत ब्यानबाजी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की जाती।
उन्होंने कहा कि इंडियन पीनल कोड, कोड आफ क्रिमीनल प्रोसीजर और ऐवीडैंस एक्ट बसतीवादी शासन दौरान लागू किए गए थे और दशकों से प्रसंगिकता गवा चुके थे और जमीनी स्थिती और भारतीय द्रिशा के अनुसार फिर से विचार करने एवम सुधारे जाने की जरूरत थी। खन्ना ने कहा कि नरिन्दर मोदी सरकार ने ग्रह मंत्री द्रारा इंडियन पीनल कोड, कोड आफ क्रिमीनल प्रोसीजर और ऐवीडैंस एकट में सुधार और शोध करने की पहलकदमी की है।
उन्होंने विद्यार्थियों को शोधों बारे अपने सुझाव भेजने के लिए कहा जो उनको लगता है कि केंद्रीय कानून्न मंतरालय को किया जाना चाहिए है जिससे इन पर विचार किया जा सके। उन्होंने अपने संबोधन के बाद एक इंटरैक्टिव सैशन दौरान विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए। इससे पहले श्री खन्ना का कैंपस पहुंचने पर रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरविन्दर सिंह बाहरा और वाईस-चांसलर डा. परविन्दर सिंह ने स्वागत किया। इस मौके अन्य के इलावा विभाग मुख्य प्रो. एम. एस. बैंस, फैकल्टी मैंबर और विद्यार्थी हाजिर थे।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *