मोहाली 4 मई । सी.आई.ए. स्टाफ मोहाली (कैंप और खरड़) की एक टीम ने स्कॉर्पियो गाड़ी में दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक अवैध हथियार (.32 बोर पिस्तौल) और 5 कारतूस बरामद किए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इन लोगों को सीआइए स्टाफ मोहाली के प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने खरड़ से गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि सीआइए स्टाफ की टीम क्रिश्चियन स्कूल खरड़ के पास मौजूद थी। गुरप्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि अजय उर्फ सेठी और बंटी (दोनों निवासी करनाल, हरियाणा) अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध हथियारों के साथ मोहाली से शिवजोत एन्क्लेव खरड़ आ रहे हैं। इन लोगों पर पहले भी मारपीट का मामला दर्ज हो चुका है।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान इन लोगों को काबू कर स्कॉर्पियो गाड़ी से .32 बोर की एक पिस्तौल और 5 कारतूस बरामद किए गए । इस संबंध में सिटी खरड़ थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि ये लोग पुलिस रिमांड पर हैं, इनसे पूछताछ के दौरान पता चला है कि इन लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाइन करनाल, हरियाणा में भी आईपीसी विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों से पूछताछ की जा रही है कि वे ये हथियार कहां से और किस उद्देश्य से लाये थे।