आइकॉनिक फर्स्टरू माई ट्राइडेंट ने शर्मिला टैगोर और करीना कपूर खान को एक साथ लाकर होम डेकोर स्पेस में की नई शुरुआत कैम्पेन में माई ट्राइडेंट की कम्पलीट होम डेकोर सॉल्यूशन ऑफर्स को लॉन्च किया गया

By Firmediac news May 15, 2024
Spread the love

 

सवेरा न्यूज / विजयपाल
मोहाली 15 मई। होम डेकोर इंडस्ट्री में नए स्टैंडर्ड स्थापित करते हुए, माई ट्राइडेंट ने एक नए कैम्पेन को लॉन्च किया है। भारतीय और इंटरनेशनल फैन्स की चहेती और जानी मानी अभिनेत्री और माई ट्राइडेंट की ब्रांड एंबेसडर करीना कपूर खान, भारतीय सिने जगत की एक और महान हस्ती शर्मिला टैगोर के साथ इस कैंपेन में दिखेंगी। यह एक पूरी तरह से अलग और खास तौर पर सास और बहू के बीच आपसी तालमेल के खूबसूरत रिश्ते को उजागर करता है, जो आमतौर पर ब्रांड कैम्पेन में दिखाई जाने वाली पारंपरिक किस्से-कहानियों से पूरी तरह से हटकर है। यह नई पहल आधुनिक पारिवारिक रिश्तों में आ रहे बदलावों का जश्न मनाते हुए क्रिएटिव कहानी कहने के अंदाज को एक अलग तौर पर पेश करती है।

सिनेमेटिक खूबसूरती के साथ तैयार किए गए इस नए कैंपेन में पुनीत मल्होत्रा की लीडरशिप में धर्मा 2.0 द्वारा प्रोड्यूस एक शानदार टेलीविजन कमर्शियल को लॉन्च किया गया है, जो करीना कपूर खान और शर्मिला टैगोर के बीच की बेहतरीन केमिस्ट्री को दर्शाता है। एक अलग शान और अंदाज के साथ, दोनों अपने घर में माई ट्राइडेंट के प्रीमियम होम एसेंशियल्स द्वारा प्रदान की जाने वाली राजसी अंदाज और आराम के बीच लग्जरी का आनंद लेती दिखती हैं। यह शानदार पार्टनरशिप न केवल उनके सहज आकर्षण का जश्न मनाती है, बल्कि माई ट्राइडेंट की पहचान बन चुके बेहद शानदार डिजाइंस, खूबसूरती और कारीगरी के प्रमाण के रूप में भी सामने आती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *