मोहाली 7 सितंबर (गीता)। आजाद नगर बलौंगी शिव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मौके श्रद्वालुओं का जन सैलाब उमडा । इस मौके मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में जहां स्थानीय श्रद्वालुओं ने शिरकत की और पूजा-अर्चना एवम अन्य धार्मिक कार्यो में हिस्सा लिया, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में विशेष तौर पर शिरकत करने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष मोहाली संजीव वशिष्ट अपनी टीम के साथ जिसमें श्री ब्रहामण सभा मोहाली प्रधान विशाल शर्मा, भाजपा मंडल-1 बलौंगी अध्यक्ष अनिल कुमार गुडृडू विद टीम , चन्द्रशेखर उपस्थित हुए । इस दौरान उनके साथ मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एवम महिला संर्कीतन मंडल अध्यक्ष रीटा सिंह विद टीम भी उपस्थित रहे और आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया और अतिथियों ने श्रद्वालुओं को भगवान श्री किशन के जन्म दिन बधाई भी दी । इस दौरान श्रद्वालुओं में मंदिर कमेटी की ओर से प्रसाद भी वितरित किया गया ।