इंजीनियर रविजीत सिंह को मिली नवगठित एनपीसी की बागडोर निर्माण कार्यक्षेत्र के उत्थान के लिये कार्यकारिणी गठित

By Firmediac news Apr 29, 2024
Spread the love

 

मोहाली 29 अप्रैल ( गीता ) । चंडीगढ़ ट्राईसिटी में निर्माण कार्यक्षेत्र के उत्थान के लिये नवगठित ‘नैटवर्क फार पीपल आफ कंस्ट्रक्शन’ (एनपीसी) की कार्यकारिणी की बागडोर इंजीनियर रविजीत सिंह को सौंपी गई है। सेक्टर 82 मोहाली स्थित जेएलपीएल में आयोजित तोजपोशी समारोह के दौरान चंडीगढ़ ट्राईसिटी के आर्किटेक्ट, इंजीनियर, इंटीरियर डिजाईनर, बिल्डर्स, कंसल्टेंट, आर्टिस्ट, विल्युलाईजर, सप्लायर्स और मैन्युफैक्सचर्स जुटे जिनका उद्देश्य एक ही तल के माध्यम से कंस्ट्रक्शन फरटेरनटी के हितों की रक्षा करने के साथ बेहतर निर्माण कार्यप्रणाली के लिये अनुभव और दक्षता का आदान प्रदान किया जा सके। आक्टिेक्ट प्रभजोत कौर को वाईस कप्तान (उपाध्यक्ष) बनाया गया है । पंकज आहूजा को वित्त सचिव, कार्तिक कपूर को सचिव और इनवेंटरी, आशीमा वशिष्ट को मीडिया और इंवेंट्स प्रभारी और यशांक स्याल को सोशल मीडिया का प्रभार दिया गया है। इनके अतिरिक्त तरसेम सिद्धू को अनुशासन, सुदीप टोकी को मेंटरिंग और ओरियेंटेशन, हिमानी गिल्होत्रा को युवा मामलों, रविजीत सिंह को सीएसआर मामलों, साहिल कांसल को ग्रोथ और हरनीत सिंह को एटेंडेंस की जिम्मेवारी सौंपी गई है। नये सदस्यों की ताजपोशी नैशनल प्रेजिडेंट योगेश जगतराम्का की अगुवाई में की गई। उन्होंनें उम्मीद जताई की नवगठित कार्यकारिणी चंडीगढ़ और ट्राईसिटी में निर्माण कार्यक्षेत्र को नये आयाम तक पहुंचायेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *