एकसिप्स -125 में ग्रैंडपैरेंट्स डे आयोजित बच्चों के संग उनके ग्रैंडपैरेंट्स ने लिया हिस्सा

By Firmediac news Sep 11, 2023
Spread the love

मोहाली 11 सितंबर (गीता)। घर के बुजुर्ग परिवार के लिए सबसे बड़े खजाने, एक प्यारी विरासत के संस्थापक, बच्चों के लिए कहानीकार, परंपराओं के रखवाले और परिवार की मजबूत नींव के रखवाले होते हैं । अपने विशेष प्यार और देखभाल के माध्यम से, दादा-दादी एक परिवार को दिल से करीब रखते हैं। घर के बड़े बुजुर्गों के सम्मान में एकसिप्स -125 स्मार्ट स्कूल के प्री नर्सरी के विद्यार्थियों ने ग्रैंडपैरेंट्स डे आयोजित किया। समारोह का शुभारम्भ दादा-दादी के स्वागत सत्कार के साथ हुआ, जिसके बाद नन्हे विद्यार्थियों द्वारा शानदार नृत्य प्रदर्शन और मधुर गीत गाए गए। इसके बाद दादा-दादी के लिए विभिन्न खेल, प्रतियोगिताओं एवं अंताक्षरी राउंड आयोजित किए गए एवं आगंतुकों ने बड़े उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में विजेता दादा-दादी को शाखा प्रमुख श्रीमती सेखों द्वारा उपहार भी प्रदान किये गए ।

 

शाखा प्रमुख श्रीमती सेखों ने अपने सम्बोधन में सभी अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को हमेशा अपने बड़ों के के प्रति आदर भाव रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह वास्तव में एक सफल आयोजन था एवं भविष्य में भी स्कूल इस तरह के कई और कार्यक्रम आयोजित करेगा ।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *