एनएसयूआई विद्यार्थी नौजवानों की जीत ने कांग्रेस पार्टी को नई दिशा दीः पहलवान अमरजीत सिंह गिल
क्हा 2024 लोक सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बडी जीत हासिल करेगी
Firmedia C news Channel Team
मोहाली 6 सितंबर (गीता)। आज पंजाब यूनिवर्सिटी में हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने छह सालों के बाद जबरदस्त जीत हासिल की है जिसमें हमारे युवा नेता पंजाब के एनएसयूआई प्रधान ईशप्रीत सिंह सिद्वू व उनकी समूची टीम को जीत का श्रेय जाता है। उपरोक्त विचार जिलाअध्यक्ष कांग्रेस मोहाली (आरजीपीआरएस ) पहलवान अमरजीत सिंह गिल ने पंजाब यूनिवर्सिटी चुनाव जीतने के बाद बातचीत में व्यक्त किए ।
पहलवान अमरजीत सिंह गिल ने कहा कि एनएसयूआई प्रधान ईशप्रीत सिंह सिद्वू के साथ उनकी बीती रात ही बात हुई थी और जीत की बात हुई, उन्होंने कहा िक इस जीत की सभी नौजवान साथियों को बहुत बहुत मुबारकवाद व इस एनएसयूआई विद्यार्थी नौजवानों की जीत ने कांग्रेस पार्टी को नई दिशा दी है कि साल 2024 लोक सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बडी जीत हासिल करेगी । उन्होंने बताया िकइस चुनाव में जतिंदर सिंह विर्क प्रधान और उप प्रधान रणमीकजोत कौर को सफलता मिली है । उन्होंने कहा इस कामयाबी में सभी कांग्रेस पार्टी के नेताओं और खास करके युवाओं को बहुत बहुत मुबारकवाद है जिनकी मेहनत सदका कांग्रेस पार्टी को यह कामयाबी मिली है, उन्होंने कहा कि अब लोगों का कांग्रेस पार्टी की ओर रूझान बढता जा रहा है जिसका आगामी चुनावों में साफ नजर आयेगा ।