एमजी मोटर ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर दोहरायाय भारत में 10,000 जेड एस ई वी की बिक्री की

By Firmediac news May 27, 2023
Spread the love

मोहाली 27 मई (गीता)। एम जी मोटर इंडिया ने आज घोषणा की, कि पूरी दुनिया में कामयाबी का परचम लहराने वाले कंपनी के सबसे लोकप्रिय वाहन, जेड एस ई वीने भारत में 10,000 यूनिट की बिक्री का आँकड़ा पार कर लिया है। एम जी जेड एस ई वी भारत की पहली प्योर-इलेक्ट्रिक इंटरनेट एस यू वी है, जो लॉन्च के बाद से ही भारत में ई वी को पसंद करने वाले लोगों के बीच एक लोकप्रिय ग्रीन-प्लेट बन गई है। बिल्कुल-नई जेड एस ई वी2 अलग-अलग वेरिएंट्स (एक्साइट और एक्सक्लूसिव) में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 23,38,000 रुपये’ और 27,29,800 रुपये’ है। जेड एस ई वी में चार्जिंग के लिए 6 अलग-अलग विकल्प उपलब्ध हैंरू डी सी सुपर-फास्ट चार्जर्स, ऐसी फास्ट चार्जर्स, एम जी के डीलरशिप पर ए सी फास्ट चार्जर, जेड एस के साथ पोर्टेबल चार्जर, चैबीसों घंटे आर एस ए(रोडसाइड असिस्टेंस) की मदद से चलते-फिरते चार्जिंग की सुविधा, तथा एम जी चार्ज पहल – जो एम जी इंडिया द्वारा शुरू की गई अपने आप में अनोखी पहल है। इस पहल का उद्देश्य देश भर में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए 1000 दिनों में पूरे भारत में सामुदायिक स्थानों पर 1000एसी फास्ट चार्जर इंस्टॉल करना है। एम जी इंडिया की ओर से जेड एस खरीदने वाले ग्राहकों के घर या कार्यालय में मुफ्त में ए सी फास्ट चार्जर इंस्टॉल किया जाता है। बिल्कुल-नई जेड ई वी में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से सुसज्जित 50.3के डबलू एच की बैटरी लगाई गई है जो इस सेगमेंट में सबसे बड़ी है, और यह पूरी दुनिया में सुरक्षा के पैमाने पर खरी है, जिसमें ए एस ई एल जेड-डी रू बेमिसाल सेफ्टी इंटीग्रिटी लेवल, आई पी 69केरू बेहतर धूल एवं जल-रोधी रेटिंग, तथा यू एल 2580रू सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम शामिल हैं। यह बेहद दमदार मोटर से लैस है, जो इस श्रेणी में 176एस पी की सबसे बेहतर पावर प्रदान करती है और सिर्फ 8.5 सेकंड में 0 से 100 तक की रफ्तार हासिल करती है।
मोहालीः-1
फोटो कैपसनः एम जी मोटर की जेड एस ई वीने कार।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *